दुनिया की सबसे महंगी करेंसी - World's most expensive currency
नमस्कार दोस्तों , पिछली पोस्ट में हमने दुनिया के सबसे महँगे जूतों के बारे में जाना था । इस पोस्ट में आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी करेंसी - World's most expensive currency के बारे में बता रहे है ।
जैसा कि हम सभी जानते है कि हर देश की अलग अलग मुद्रा ( Currency ) होती है । ज्यादातर लोग यह सोचते हैं है कि डॉलर की कीमत सबसे ज्यादा हैं , पर यह गलत हैं दुनिया में ऐसी बहुत सी मुद्राएं हैं जिनकी कीमत डॉलर के मुकाबले ज्यादा हैं ।
● दुनिया का सबसे महँगा क्रिकेट बैट
इसमें सबसे पहले नंबर पर हैं कुवैती दीनार
1.कुवैती दीनार ( Kuwaiti dinar ) - कुवैती दीनार कुवैत देश की मुद्रा है । वर्तमान मे एक कुवैत दीनार की कीमत 245 भारतीय रुपये है। कुवैत दुनिया का एक अमीर देश है, जिसका मुख्य कारण है , यहाँ पर भरपूर मात्रा में प्राकृतिक गैस और कच्चा तेल के स्त्रोत ।
2.बहरीन दीनार ( bahraini dinar) - बहरीन दीनार बहरीन देश की मुद्रा है । इसकी कीमत 199 भारतीय रुपये है । इसकी आय का मुख्य स्त्रोत पेट्रोलियम है।
3.ओमानी रियाल ( omani riyal ) - ओमानी रियाल ओमान देश की मुद्रा है । इसकी कीमत 196 भारतीय रुपये के बराबर है।
4.जॉर्डेनियन दीनार ( jordian dinar ) - जॉर्डन दीनार जॉर्डन देश की मुद्रा है ।इसकी कीमत 106 भारतीय रुपये के बराबर है।
![]() |
| Image Source - leftovercurrency.com |
5.ब्रिटेन पाउंड ( british pound ) - ब्रिटेन पाउंड, ब्रिटेन देश की मुद्रा हैं। इसकी कीमत 92 भारतीय रुपये के बराबर है।
6.केमन डॉलर ( Cayman Islands Dollar ) - यह करेंसी केमैन द्वीप देश की मुद्रा है । अभी इसकी कीमत 90 रुपये के बराबर है।
7.यूरोपियन यूरो ( Euro) - यूरोपियन यूरो पुरे यूरोपीय देशों की मुद्रा है । इसकी कीमत 84 भारतीय रुपये के बराबर है।
8.स्विस फ्रांक ( Swiss Franc ) - स्विस फ्रैंक Switzerland की मुद्रा का नाम है । इसकी कीमत अभी 79 भारतीय रुपये के बराबर है।
9.यूएस डॉलर ( US Dollor ) - जो करेंसी पूरे देशों में चलती है उसका नाम यूएस डॉलर है। इसकी कीमत 75 भारतीय रुपये के बराबर है।
10.कैनेडियन डॉलर ( Canadian Dollar ) - कैनेडियन डॉलर कनाडा देश की करेंसी है । अभी इसकी कीमत 55 रुपये के बराबर है।
![]() |
| Image Source - leftovercurrency |










0 Comments