दुनिया की सबसे महँगी कार । World's most expensive car

Duniya ki sabse mehgi 5 car - दुनिया की सबसे महँगी 5 कारें


दुनिया में कार के शौकीनों कमी नहीं है। हर कोई अपने सपनों की कार खरीदना चहता है। पर दुनिया में कुछ कार ऐसी हैं जो हम में से ज्यादातर लोग कभी नहीं खरीद सकते। आपने कई महंगी कारें देखी होंगी जिनकी कीमत आपको हैरान करती होगी। यहां हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत पर आपको यकीन करना मुश्किल होगा। ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी कारें।

1.Bugatti La Voiture Noire
यह दुनिया की सबसे महँगी कार हैं । यह फ्रांस  की जानी मानी  सुपरकार निर्माता कंपनी बुगाती हैं । Bugatti La Voiture Noire नाम की इस कार की कीमत करोड़ों में है।
आइये आपको इस सुपरकार की खूबियों और कीमत के बारे में बताते हैं...

Sabse mehgi gadi
Image Source - Bugati


सभी कॉम्पोनेन्ट हैंडक्राफ्टेड
इस सुपरकार के सभी कंपोनेन्ट हैंडक्राफ्टेड हैं। पूरी कार्बन फाइबर बॉडी पर ग्लास ब्लैक फिनिश दिया गया है। इस नई सुपर स्पोर्ट्स कार का फ्रंट लुक काफी अग्रेसिव है। बुगाती चिरॉन या वेरॉन की तुलना में इस कार की ग्रिल ज्यादा शानदार दिखती है।

Bugati
Image Source - Bugati

स्पीड
यह सुपर स्पोर्ट्स कार 2.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि शहरी इलाकों में इससे 100 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 35.2 लीटर फ्यूल की खपत होगी।

Duniya ki sabse mehgi car
Image Source - Bugati 


कीमत
Bugatti La Voiture Noire की कीमत करीब 133 करोड़ हैं । इसकी ऑनरोड कीमत इससे भी काफी ज्यादा है।

Duniya ki sabse mehgi car
Image Source - Bugati


पावर
बुगाती की इस नई कार में चिरॉन वाला 8-लीटर, 16-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 1479 bhp का पावर और 1600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।


2.Rolls-Royce Sweptail - करीब 83 करोड़

Rolls-Royce Sweptail


एक समय था जब रॉल्स रॉयस स्वेपटेल को दुनिया की सबसे महंगी कार होने का खिताब हासिल था। ये 2013 में बनाई गई थी और इसे एक एयरक्राफ्ट स्पेशियलिस्ट ने डिजाइन किया था। 6.75 लीटर के V12 इंजन के साथ इसमें 453 ब्रेक हॉर्स पावर की ताकत है। इसकी कीमत 82.39 करोड़ रुपए है।

3.Mercedes-Maybach Exelero


Mercedes-Maybach Exelero


Mercedes-Maybach Exelero की कीमत 55.65 करोड़ रुपये है। जर्मन कंपनी Maybach-Motorenbau GmbH द्वारा बनाई गई ये सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स कार में से एक है।  ये 0-100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 4.4 सेकंड में ही पा लेती थी।

4.Lamborghini Veneno


Lamborghini Veneno


इस कार की कीमत 33.3 करोड़ रुपये है। यह कार 2013 में लॉन्च की गई थी। यह कंपनी की अब तक की सबसे महंगी कार है। इस कार मात्र 14 यूनिट बनाई गई थीं।
ये गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक सिर्फ 3 सेकंड में पहुंच सकती थी। ये दुनिया की सबसे ताकतवर हाइपर कार है।



5.Koenigsegg CCXR Trevita


Koenigsegg CCXR Trevita

CCXR Trevita स्वीडिश ऑटोमेकर Koenigsegg की अब तक की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 33.4 करोड़ है।CCXR Trevita स्वीडिश ऑटोमेकर Koenigsegg की अब तक की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 33.4 करोड़ है।
CCX सीरीज की सिर्फ 49 Trevita गाड़ियां 2006 से 2010 में बनाई गईं. (30 CCX, 9 CCXR, 6 CCX/CCXR Edition, 2 CCXR Special Edition और 2 CCXR Trevita)। इस कार की खासियत ये है कि इसमें डायमंड वीव कार्बन फाइबर फिनिश दी गई है।

Post a Comment

0 Comments