दुनिया की सबसे महँगी पानी की बोटल । World's expensive water bottle


World expensive water bottle


नमस्कार दोस्तो पिछले पोस्ट में हमने जाना था कि दुनिया के सबसे महँगे जूतों World's expensive Shoes के बारे में ....

आज की पोस्ट शुरू करने के पहले हम आप से पूछना चाहते हैं कि जब आपको प्यास लगती तो आप क्या करते हैं ?  किसी कुएं/नल पर जाते हैं, बहुत हुआ तो पानी की एक बोतल खरीद लेते है । मतलब मुफ्त में या 10-20 रुपये में अपनी प्यास बुझा लेते हैं, पर क्या कभी सोचा है कि एक बोटल पानी की कीमत लाखो में हैं ।

प्यास बड़ी चीज है, अगर इसके साथ ब्रांड और स्टेटस को मिला दिया जाए तो सोचिए यह कितनी बड़ी बन जाएगी? इसी कांसेप्ट पर बना दिया गया दुनिया का सबसे महंगा ‘Bottled Water.’

Duniya ka sabse mehgi paani ki bottle
Image Source - Dainik Bhaskar


Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani नाम है
कीमत- $60,000 per 750 ml (करीब 42,00,000 रुपये)

यह दुनिया का सबसे महंगा बोतल-बंद पानी हैं । इस बोतल में भरे 750 एमएल पानी के लिए आपको लगभग 42 लाख ( 60,000 डॉलर )  चुकाने पड़ेंगे ।

Mosts expensive water bottle
Image Source - Dainik Bhaskar


इसको डिज़ाइन किया है डिजायनर फर्नान्डो एल्टामिरानो ने

इस बोतल को बनाया है दुनिया भर में मशहूर बॉटल डिजायनर फर्नान्डो एल्टामिरानो ने ।

हुआ है 24 कैर्रेट सोने का इस्तेमाल

इसमें 24 कैरेट सॉलिड गोल्ड का यूज किया गया है।  गोल्ड के अलावा गोल्ड मैट, सिल्वर, सिल्वर मैट और क्रिस्टल से बने बोतल भी इस ब्रांड ने बनाए हैं ।

World most expensive water bottle
Image Source - Dainik Bhaskar

पृथ्वी के तीन हिस्सों से आता हैं पानी

Acqua di Cristallo की हर एक बोतल में पृथ्वी पर तीन बिंदुओं से पानी होता है। इसका एक हिस्सा फ्रांस में स्प्रिंग्स से लिया जाता है, जबकि दूसरे हिस्से को फिजी में स्प्रिंग्स से खट्टा किया जाता है। अंत में, आइसलैंड में ग्लेशियरों से हर बोतल में पानी का तीसरा हिस्सा भरा जाता है।


यह तथ्य कि ये दोनों स्थान एक-दूसरे से हजारों मील दूर हैं, शायद एक कारण यह है कि इस बोतलबंद पानी की कीमत उतनी ही है, जितनी यह है। इसके बाद, आपको बोतल पर ही विचार करना होगा।




Post a Comment

0 Comments