पतंजलि ने लॉन्च की कोविड-19 की दवा 'कोरोनिल'

आज मंगलवार को योगगुरु रामदेव बाबा द्वारा दावा किया गया कि पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल' बनाई है। हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव बाबा ने कहा, दवा ट्रायल कोरोना के मरीजों पर किया गया है। जिसका परिणाम संतोषजनक आया ।

Image source - dainik bhaskar


69 प्रतिशत मरीज़ 3 दिन में हुए रिकवर
पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के ट्रायल में सामने आया कि 69 फीसदी कोरोना के मरीज 3 दिन में रिकवर हुए। वहीं, 7 दिन तक दवा देने पर 100 फीसदी रिकवरी रेट रहा।

एक किट के रूप में है यह दवा
 पतंजलि ने तीन दवाओं की एक किट लॉन्च की। जिसमें टेबलेट के रूप में कोरोनिल, अणु तेल और श्वासारि वटी है।


केंद्र सरकार ने लगाई रोक
दवा पर फिलहाल केन्द्र सरकार ने रोक लगा दी है। केंद्र ने कहा कि पतंजलि हमें इस दवा की जानकारी दे और हमारी जांच पूरी होने तक इसका प्रमोशन और विज्ञापन ना करे।


पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने इसकी जानकारी  ट्वीट के जरिए भी दी ।

Source - Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments