दुनिया का सबसे महँगा मोबाइल । World's Most Expensive Mobile

Duniya ka sabse mehga mobile 

यदि आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन कितने का होगा तो आप क्या अंदाजा लगाएंगे ? 5 लाख रुपये, 10 लाख रुपये या 50 लाख रुपये ? यदि आप 50 लाख रुपये भी कहेंगे तो भी दुनिया के सबसे महंगे फोन की कीमत के आसपास भी नहीं होंगे, क्योंकि दुनिया का सबसे महंगे फोन की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।

Image Source - Stuart Hughes


जी हाँ सही सुना आपने आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया के सबसे मंहगे मोबाइल फ़ोन के बारे में - World most expensive mobile 

जी हां, Apple का Diamond Rose iPhone 32 GB दुनिया का सबसे महंगा फोन है और इसकी कीमत 82,00,000 डॉलर (लगभग 53 करोड़ रुपये) है ।

Image Source - Stuart Hughes

आखिरकार क्या वजह हैं , यह मोबाइल महँगे होने के पीछे

अब आपको बताते हैं कि Apple का यह फोन इतना महंगा क्यों है। इस फोन को डिजाइन किया है स्टुअर्ट ह्यूज ने। ह्यूज ने इस फोन में कई बेशकीमती हीरे जड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Diamond Rose iPhone 32 GB में कुल मिलाकर 500 गुलाबी रंग के हीरे जोड़े गए हैं। यही वजह है कि यह दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन है।

Image Source - Stuart Hughes 


इस स्मार्टफोन के बैक कवर पर नजर आने वाला ऐपल आइकन भी 53 बेहद महंगे हीरों से डिजाइन किया गया है। यहां तक कि फोन का फ्रंट नैविगेशन बटन भी हीरों से जड़ा गया है। फोन के स्पेक्स की बात करें तो iOS 4.0 पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्रास प्रोटेक्शन से लैस 3.5-इंच की टचस्क्रीन मौजूद है। 

Post a Comment

0 Comments