रेल गाड़ी की आख़री बोगी पर X का निशान क्यों लिखा होता है । Why do trains have an X symbol in the last compartment?

भारत में रेलगाड़ी के सबसे पीछे वाले डिब्बे पर X लिखा होता है, इसका मतलब क्या होता है ?

Why do trains have an X symbol in the last compartment


ट्रेन में हम में से ज्यादातर लोग आए दिन सफर करते है। सफर के दौरान आपने ट्रेन में या ट्रेन के बाहर बहुत से निशान ( sign) देखें होंगे। ट्रेन में ऐसा ही एक साइन है कि ट्रेन के आखिर डिब्बे के पीछे ‘एक्स’ का निशान क्यों बना रहता है। हम इस निशान को अक्सर देखते हैं, हालांकि ज्यादातर लोगों को इसका मतलब नहीं पता होगा। आपको बता दें कि भारत में चलने वाली हर पैसेंजर ट्रेन के पीछे सफेद या फिर पीले रंग से यह निशान बना रहता है।




यह स्टेशन मास्टर के लिये एक संकेत होता है कि पूरी की पूरी रेलगाड़ी मेरे स्टेशन से निकल चुकी है, उसका कोई हिस्सा ब्लाक सैक्शन में नहीं रहा। तब वह पिछले स्टेशन को दूसरी गाड़ी छोड़ने के लिये अनुमति, जिसे लाइन क्लियर कर देना कहते हैं। दो रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी को ब्लाक सैक्शन कहते हैं।

इस X निशान की जरूरत क्यों महशूस हुई
अगर स्टेशन A से एक गाड़ी चली और ब्लॉक सैक्शन में उसकी कपलिंग टूट गयी और आधी अधूरी गाड़ी स्टेशन B पर पहुँची और स्टेशन B ने यह समझ कर कि गाड़ी तो निकल गयी वह स्टेशन A को दूसरी गाड़ी छोड़ने के लिए लाइन क्लियर दे देगा और वह गाड़ी ब्लाक सैक्शन में पिछली गाड़ी के छूटे हुये डिब्बों से टकरा जायेगी और एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो जायेगा।

Image Source - dainik bhaskar

Train के आखिरी डिब्बे पर LV क्यो लिखा होता हैं ?
 Train के आखिरी डिब्बे पर गोलाकार तख्ती भी टंगी हुयी है जिसपर LV लिखा हुआ रहता हैं । इस LV का अर्थ होता है ‘ Last Vehicle', इस बोर्ड को टाँगना गार्ड की जिम्मेदारी होती है। यह उसकी लाइन पेटी में हमेशा होता है। ड्यूटी आफ होते समय वह अपना LV बोर्ड निकाल लेता है और ड्यूटी पर आने वाला दूसरा गार्ड अपना बोर्ड टाँग देता है। रात में बोर्ड की जगह लाल लाइट वाला टेल लैम्प टाँगा जाता है। क्रास के साथ यह LV बोर्ड दिन में और रैड लाइट वाला टेल लैम्प रात में जरूरी है।

वहीं ट्रेन के पीछे जलने वाली लाल रंग की लाइट भी ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देश देती है कि ट्रेन उस जगह से निकल चुकी है, जहां वे काम कर रहे होते हैं। क्योंकि यह लाइट खराब मौसम में कर्मचारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके साथ ही यह लाइट पीछे से आने वाली ट्रेनों को भी इशारा करती हैं।






Post a Comment

2 Comments

  1. यह आर्टिकल इतना अच्छा था की मेने इस आर्टिकल का एक शब्द भी छोड़ा नहीं , इस आर्टिकल को पढ़ते - पढ़ते समय कब बीत गया पता ही नही चल पाया. sir में आपके आर्टिकल रोज पढ़ता हूं और अच्छा लगने पर शेयर भी करता हूं. आपसे सीखकर मेने ट्रेन के डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों होता है पर आर्टिकल लिखा है. sir , आप हमेशा आर्टिकल लिख कर हमारी मदद करते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है की आपके आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. sir, अब मुझे जाने की इजाजत दीजिए, शुक्रिया।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks for your feedback , stay connected with us

      Delete