दुनिया के सबसे महंगे जूते । World's most expensive shoes

सबसे महंगे जूते


अगर मैं आपसे कि  आपने कितनी कीमत के जूते के बारे में सुना हैं तो शायद आपका जबाव होगा 2000 या 3000 रुपये , या फिर 10,000 ।

लेकिन मैं आपको जिन जूते के बारे में बताने जा रहा हूँ उनके दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।  इसकी कीमत  1.7 करोड़ डॉलर (1.23 अरब रुपये) है । जो कि दुनिया का सबसे महंगा जूता हैं ।

Expensive shoes in the world.


World most expensive shoes
Image Source - Jada Dubai


 9 महीने का समय लग गया बनाने में

यह लग्जरी जूता हीरों और असली सोने से बना है। इस जूते को डिजाइन करने और बनाने में 9 महीने का वक्त लगा है ।

Sabse mehge jute duniya ke
Image Source - Jada Dubai


THE PASSION DIAMOND SHOES नाम रखा गया हैं इन जूतों का

इस जूते को ' THE PASSION DIAMOND SHOES ' नाम दिया गया है। इसकी कीमत 6.24 करोड़ दिरहम (dirham) या 1.7 करोड़ डॉलर है। अगर रुपये में हम यह कीमत देखे तो यह 1.23 अरब होती है।

Sabse mehge jute
Image Source - Passion jewellers Dubai


Jada Dubai ने बनाया इन जूतों को

इन जूते की जोड़ी को यूएई के ब्रांड Jada Dubai ने passion jewellers के साथ मिलकर बनाया है। हीरे के जूते  बनाने के लिए जदा दुबई famous हैं ।




Post a Comment

0 Comments