अगर मैं आपसे कि आपने कितनी कीमत के जूते के बारे में सुना हैं तो शायद आपका जबाव होगा 2000 या 3000 रुपये , या फिर 10,000 ।
लेकिन मैं आपको जिन जूते के बारे में बताने जा रहा हूँ उनके दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इसकी कीमत 1.7 करोड़ डॉलर (1.23 अरब रुपये) है । जो कि दुनिया का सबसे महंगा जूता हैं ।
Expensive shoes in the world.
![]() |
| Image Source - Jada Dubai |
9 महीने का समय लग गया बनाने में
यह लग्जरी जूता हीरों और असली सोने से बना है। इस जूते को डिजाइन करने और बनाने में 9 महीने का वक्त लगा है ।![]() |
| Image Source - Jada Dubai |
THE PASSION DIAMOND SHOES नाम रखा गया हैं इन जूतों का
इस जूते को ' THE PASSION DIAMOND SHOES ' नाम दिया गया है। इसकी कीमत 6.24 करोड़ दिरहम (dirham) या 1.7 करोड़ डॉलर है। अगर रुपये में हम यह कीमत देखे तो यह 1.23 अरब होती है।![]() |
| Image Source - Passion jewellers Dubai |




0 Comments