दुनिया की सबसे महँगी शराब । world's most expensive wine

सबसे मंहगी शराब । World's most expensive liquor !


दुनिया की सबसे महंगी शराब


जैसा कि हमने  lockdown में देखा कि जब शराब की दुकान खुलने की छूट मिली तो , एक ही दिन कई करोड़ो की शराब बिक गई । बहुत से लोग शराब के दीवाने होते हैं । अगर शराब की कीमत ज्यादा भी कर दिया जाए तो वो खरीदने के लिए तैयार रहते हैं ।

आपने अपने आस पास हजार दो हजार की बॉटल खरीदने वाले तो बहुत मिल जाएंगे , लेकिन जिस शराब की बॉटल की बात हम कर रहे हैं उसकी कीमत में करीब 50 किलो सोना आ जाएगा !


दुनिया की सबसे महंगी दारू
Image Source - Billionarevodka


विश्व की सबसे महंगी शराब

जी हां, भला इतनी कीमत सुनकर किसकी आंखें न फटीं रह जाए। दुनिया की सबसे महंगी शराब का नाम है बिलिनेयर वोदका (Billionaire Vodka )। इसकी एक बॉटल का मूल्‍य करीब 24 करोड़ रुपए है, जिससे 50 किलो सोना खरीदा जा सकता है ।

आखिरकार ऐसा क्या है इस शराब में 

अब आप सोच रहे होंगे कि इस बोदका में ऐसी क्‍या खासियत है, जो आपके ठेके पर मिलने वाली बोदके में नहीं है। तो जनाब! कीमत बोदके की नहीं बल्‍कि बोतल की है ।

सबसे महंगी दारू
Image Source - Billionairevodka


लगे हैं 3000 हीरे बॉटल पर 
 अगर यह बोतल किसी को मिल जाए तो वह रातोंरात करोड़पति बन जाएगा।  डिजायनर लियोन वेरेस की डिजाइन की हुई इस बोतल पर 3000 हीरे जड़े हैं।  इस कारण यह दुनिया की सबसे महंगी शराब है।

Post a Comment

0 Comments