गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे आंध्रप्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में केमिकल फैक्ट्री से स्टाइरीन गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल है। गैस एलजी पॉलिमर्स के प्लांट से लीक हुई ।
करीब 1000 से ज्यादा लोग बीमार हैं । 300 लोग अस्पताल में भर्ती है। और 25 लोग ventilator पर हैं ।
किस चीज़ में होता हैं , स्टाइरीन गैस का उपयोग
स्टाइरीन गैस प्लास्टिक, फाइबर ग्लास, रबर और पाइप बनाने में इस्तेमाल होती है। इसके अलावा पाइप बनाने, ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने, प्रिंटिग और कॉपी मशीन, टोनर, फूड कंटेनर्स, पैकेजिंग का सामान, जूतों, खिलौनों, फ्लोर वैक्स, पॉलिश में होता है। सिगरेट के धुएं और वाहनों के धुएं में भी स्टीरीन गैस होती है।
4 KM तक रहा इस गैस का असर
गाँव के लोगो के अनुसार इस गैस का असर करीब 4 km तक रहा । जो आदमी जहाँ पर था वही गिर गया । किसी को ambulance तो किसी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । पुलिस और राहत टीम को लोगों तक पहुंचने में दिक्कत हुई। गोपालपट्टनम सर्किल की पुलिस ने बताया कि उन्हें करीब 50 लोग सड़क पर बेहोश मिले।
गैस ने जानवरों को भी ले लिया चपेट में
इस जहरीली गैस के संपर्क में आने से कई गाय, कुत्ते , चिड़िया एवं अन्य जानवारों की भी मौत हो गई हैं। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम ने ट्वीट किया, “गोपालपटना में एलजी पॉलिमर में गैस रिसाव हुआ है। इन स्थानों के आसपास रहने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा कारणों से घर से बाहर न निकलें।”
करीब 1000 से ज्यादा लोग बीमार हैं । 300 लोग अस्पताल में भर्ती है। और 25 लोग ventilator पर हैं ।
![]() |
| Image source - ndtv |
किस चीज़ में होता हैं , स्टाइरीन गैस का उपयोग
स्टाइरीन गैस प्लास्टिक, फाइबर ग्लास, रबर और पाइप बनाने में इस्तेमाल होती है। इसके अलावा पाइप बनाने, ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने, प्रिंटिग और कॉपी मशीन, टोनर, फूड कंटेनर्स, पैकेजिंग का सामान, जूतों, खिलौनों, फ्लोर वैक्स, पॉलिश में होता है। सिगरेट के धुएं और वाहनों के धुएं में भी स्टीरीन गैस होती है।
![]() |
| Image source - ndtv |
4 KM तक रहा इस गैस का असर
गाँव के लोगो के अनुसार इस गैस का असर करीब 4 km तक रहा । जो आदमी जहाँ पर था वही गिर गया । किसी को ambulance तो किसी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । पुलिस और राहत टीम को लोगों तक पहुंचने में दिक्कत हुई। गोपालपट्टनम सर्किल की पुलिस ने बताया कि उन्हें करीब 50 लोग सड़क पर बेहोश मिले।
![]() |
| Image Source - ndtv |
गैस ने जानवरों को भी ले लिया चपेट में
इस जहरीली गैस के संपर्क में आने से कई गाय, कुत्ते , चिड़िया एवं अन्य जानवारों की भी मौत हो गई हैं। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम ने ट्वीट किया, “गोपालपटना में एलजी पॉलिमर में गैस रिसाव हुआ है। इन स्थानों के आसपास रहने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा कारणों से घर से बाहर न निकलें।”



0 Comments