जी , हाँ Steve Jobs की Car पर कोई भी नंबर प्लेट नही होती थी ? इसके पीछे भी बड़ी बजह थी ........
सबसे पहले जानते है Steve Jobs कौन थे ?
Steve paul jobs एक अमेरिकी आविष्कारक , डिजाइनर और उद्यमी थे, जो Apple Computer के सह-संस्थापक, मुख्य कार्यकारी और अध्यक्ष थे। Apple के क्रांतिकारी उत्पाद, जिसमें iPod, iPhone और iPad शामिल हैं, को अब आधुनिक तकनीक के विकास के रूप में देखा जा रहा है ।
हालांकि, स्टीव अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वो अपनी कार चलाते थे तो उसपर नंबर प्लेट कभी नहीं लगाते थे।
इनके पास थी Mercedes SL55 AMG कार । वह हमेशा बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल करते थे, इस पर उन्होंने कभी नंबर प्लेट नहीं लगाई, लेकिन ना ही उन्हें कभी पुलिस ने पकड़ा और ना ही कभी उन पर कोई कानून तोड़ने का कोई आरोप लगाया ।
क्या वजह थी नंबर प्लेट न लगाने के पीछे
आखिर क्या फायदा होता था steve को ? स्टीव चाहते थे कि उन्हें कोई ट्रैक ना कर सके। इस वजह से उन्होंने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल करने का सोचा, जिसकी वजह से वह कभी भी ट्रैक न हो सकें।
सबसे पहले जानते है Steve Jobs कौन थे ?
Steve paul jobs एक अमेरिकी आविष्कारक , डिजाइनर और उद्यमी थे, जो Apple Computer के सह-संस्थापक, मुख्य कार्यकारी और अध्यक्ष थे। Apple के क्रांतिकारी उत्पाद, जिसमें iPod, iPhone और iPad शामिल हैं, को अब आधुनिक तकनीक के विकास के रूप में देखा जा रहा है ।
हालांकि, स्टीव अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वो अपनी कार चलाते थे तो उसपर नंबर प्लेट कभी नहीं लगाते थे।
![]() |
| Image Source - Thenextweb |
इनके पास थी Mercedes SL55 AMG कार । वह हमेशा बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल करते थे, इस पर उन्होंने कभी नंबर प्लेट नहीं लगाई, लेकिन ना ही उन्हें कभी पुलिस ने पकड़ा और ना ही कभी उन पर कोई कानून तोड़ने का कोई आरोप लगाया ।
क्या वजह थी नंबर प्लेट न लगाने के पीछे
आखिर क्या फायदा होता था steve को ? स्टीव चाहते थे कि उन्हें कोई ट्रैक ना कर सके। इस वजह से उन्होंने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल करने का सोचा, जिसकी वजह से वह कभी भी ट्रैक न हो सकें।
क्यो नहीं हुई steve पर कोई कानूनी कार्यवाही
दरअसल steve को यह फायदा कैलिफोर्निया के परिवहन कानून के कारण मिलता रहा। कैलिफ़ोर्निया व्हीकल लॉ के अंतर्गत किसी भी नए वाहन को 6 महीने तक यह छूट दी जाती है कि वह नंबर प्लेट के बिना रोड के ऊपर गाड़ी चला सकता है।
इसी के चलते स्टीव जॉब्स हर 6 महीने में अपनी कार बदल लिया करते थे, जिसकी वजह से उन्हें कभी नंबर प्लेट का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें !
◆ भारत का पहला हाँथी अस्पताल
◆ चींटियां एक ही लाइन में क्यो चलती हैं ?
◆ क्या आपने देखा है राजस्थान का ताजमहल !
◆ एक लंगूर जिसने की की 9 साल रेलवे की नौकरी !
◆ भारत का पहला हाँथी अस्पताल
◆ चींटियां एक ही लाइन में क्यो चलती हैं ?
◆ क्या आपने देखा है राजस्थान का ताजमहल !
◆ एक लंगूर जिसने की की 9 साल रेलवे की नौकरी !


0 Comments