जी , हाँ सही सुना आपने यूपी के एक गाँव का नाम snapdeal.com हैं । यह गाँव मुजफ्फरनगर जिले के कैराना तहसील में हैं , जिसे पहले शिव नगर जाना जाता था । अब हम जानेंगे कि आखिरकार गाँव का नाम शिव नगर से स्नैपडील.कॉम नगर किसने रखा और क्यों ?
किसने रखा यह नाम snapdeal.com
यूपी के एक गांव के लोगों ने अपने गांव का नाम बदलकर स्नैपडील.कॉम नगर कर लिया है। मुजफ्करनगर जिले की कैराना तहसील के इस गांव को अब आसपास के इलाके में नए नाम से जाना जाता है। संभवत: यह देश में अपने किस्म का पहला मामला है। जब लोगों ने किसी गांव को ई-कॉमर्स कंपनी का नाम दिया है। हालांकि यह ऑफिशियल नहीं है, अफसरों को इस मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन लोगों ने गांव के बाहर नए नाम का बोर्ड लगाया है।
क्या वजह हैं नाम बदलने के पीछे ?
शिवनगर गाँव के लोग बीते कई सालों से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहा था। गांव में साफ पानी की कोई सुविधा नहीं होने से लोगों को पानी लाने कई मील दूर जाना पड़ता था।
ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के CEO कुनाल बहल ने 3 लाख 25 हज़ार रुपए खर्च कर गांव में 15 हैंडपंप लगवाए । इनकी कंपनी का के ब्रांड का नाम भी था उन हैंडपम्पों पर ।
यहाँ कंपनी हर साल प्रॉफिट का कुछ हिस्सा सामाजिक कामों में लगाती है। कंपनी आगे भी देश के 64,000 गांवों में पीने की पानी किल्लत दूर करने के लिए हैंडपंप लगवाएगी
।
गांव के लोगों का कहना है कि स्नैपडील का आभार जताने के लिए लोगों ने शिव नगर का नाम बदलने का फैसला किया है। गांव के बाहर इसका एक बोर्ड भी लगाया गया है।
◆ भारत का पहला हाँथी अस्पताल
◆ चींटियां एक ही लाइन में क्यो चलती हैं ?
◆ क्या आपने देखा है राजस्थान का ताजमहल !
◆ दुनिया का सबसे महँगा मोबाइल नंबर !
◆ क्या होगा अगर 5 सेकंड के लिए अगर पृथ्वी से ऑक्सीजन गायब हो जाये !
किसने रखा यह नाम snapdeal.com
यूपी के एक गांव के लोगों ने अपने गांव का नाम बदलकर स्नैपडील.कॉम नगर कर लिया है। मुजफ्करनगर जिले की कैराना तहसील के इस गांव को अब आसपास के इलाके में नए नाम से जाना जाता है। संभवत: यह देश में अपने किस्म का पहला मामला है। जब लोगों ने किसी गांव को ई-कॉमर्स कंपनी का नाम दिया है। हालांकि यह ऑफिशियल नहीं है, अफसरों को इस मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन लोगों ने गांव के बाहर नए नाम का बोर्ड लगाया है।
![]() |
| Image Source - JagranJosh |
क्या वजह हैं नाम बदलने के पीछे ?
शिवनगर गाँव के लोग बीते कई सालों से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहा था। गांव में साफ पानी की कोई सुविधा नहीं होने से लोगों को पानी लाने कई मील दूर जाना पड़ता था।
ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के CEO कुनाल बहल ने 3 लाख 25 हज़ार रुपए खर्च कर गांव में 15 हैंडपंप लगवाए । इनकी कंपनी का के ब्रांड का नाम भी था उन हैंडपम्पों पर ।
यहाँ कंपनी हर साल प्रॉफिट का कुछ हिस्सा सामाजिक कामों में लगाती है। कंपनी आगे भी देश के 64,000 गांवों में पीने की पानी किल्लत दूर करने के लिए हैंडपंप लगवाएगी
।
गांव के लोगों का कहना है कि स्नैपडील का आभार जताने के लिए लोगों ने शिव नगर का नाम बदलने का फैसला किया है। गांव के बाहर इसका एक बोर्ड भी लगाया गया है।
◆ भारत का पहला हाँथी अस्पताल
◆ चींटियां एक ही लाइन में क्यो चलती हैं ?
◆ क्या आपने देखा है राजस्थान का ताजमहल !
◆ दुनिया का सबसे महँगा मोबाइल नंबर !
◆ क्या होगा अगर 5 सेकंड के लिए अगर पृथ्वी से ऑक्सीजन गायब हो जाये !


0 Comments