झूठा निकला जैन बेकरी पर लगाया गया आरोप .........


जैन बेकरी  पर लगाए गए आरोप झूठे निकले , आईये जानते हैं पूरा मामला ...

चेन्नई के टी नगर  जैन बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी के मालिक प्रशांत पर मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप था।



इन पर आरोप था कि इन्होनें whatsapp पर एक विज्ञापन प्रेषित किया था , जिसमें लिखा था जैनों द्वारा आदेशों पर बनाया गया, कोई मुस्लिम कर्मचारी नहीं  ( Made by Jains on orders, no Muslim staffs ) ।   जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसके बाद पुलिस ने बेकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया था  । पर जब इस मामले की जांच की गई तो कुछ और ही मामला निकला ।

Fake image

Original image


Photoshop कर बनाया था फ़र्ज़ी विज्ञापन रिज़वान निज़ामी ने



ताजा जानकारी के अनुसार मालूम चला है कि जिस तस्वीर पर विवाद बढ़ा, वो तस्वीर फोटोशॉप की गई थी। जिसे रिजवान निजामी, बेकरी की छवि बिगाड़ने के लिहाज से सर्कुलेट कर रहे थे। मगर, अब सच्चाई का खुलासा होते ही रिजवान के ऊपर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।


चांदनी अपने ट्वीट में लिखती हैं, “बेकरी के कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा है कि ये तस्वीर व्हॉट्सअप पर इसलिए भेजी गई थी क्योंकि कुछ लोग लगातार उनसे पूछ रहे थे कि उनकी बेकरी में खाना कहीं स्पेशल कम्यूनिटी वाले तो नहीं बनाते? मगर रिजवान निजामी ने फोटोशॉप तस्वीर को फैलाया ताकि बेकरी को बदनाम कर सके। मैंने इस उद्दंडता पर एफआईआर दर्ज कर दी है।”

Post a Comment

0 Comments