अमेरिका के इस शहर में 67 दिन की होती हैं , रात । People Live 67 Days In Darkness in a Town of America

'मिडनाइट सन' नाम से मशहूर नॉर्वे के बारे में तो सुना होगा लेकिन एक शहर ऐसा भी है, जहां 67 दिनों तक घने अंधेरे में जीते हैं लोग  !

हम बात कर रहे हैं अलास्का के राज्य के यूटीकैगविक शहर के बारे में , जिसे  पहले बैरो के नाम से जाना जाता था । इस शहर में हर साल 18 नवंबर को सूर्यास्त हो जाता हैं और सूर्योदय 23 जनवरी को होता है , मतलब 67 दिन के लिए यहाँ पर अंधेरा हो जाता हैं ।



अब जानते है अलास्का के बारे में कुछ रोचक तथ्य ......
Interesting Facts about Alaska ......

◆ अलास्का उत्तर अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी छोर में स्थित अमेरिकी का राज्य है। इसके पूर्व में कनाडा, उत्तर में आर्कटिक महासागर, दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर और पश्चिम में रूस स्थित हैं। क्षेत्रफल के अनुसार अलास्का संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है।


◆ 30 मार्च 1867 को संयुक्त राज्य सीनेट ने अलास्का को रूसी साम्राज्य से खरीदने का फैसला किया, इसके लिए रूस को 72 लाख डॉलर (45 करोड़ 81 लाख रूपए) चुकाए गए ।


Image Source - jagran josh


◆ अलास्का में पूरे अमेरिका देश की तुलना में सबसे ज्यादा ग्लेशियर ( glaciers) मौजूद हैं । करीब 27,000 ग्लेशियर हैं अलास्का में । इसी वजह से पोलर बियर, काले भालू, बेलगा व्हेल जैसे ठन्डे प्रदेश के जीव यहाँ पर जादा संख्या में मोजूद है ।

◆ अलास्का में बहुत की मात्रा में सोना और तेल पाया जाता हैं ।

◆ जापान की तरह ही अलास्का में भूकंप आते हैं, यहां पर हर साल करीब 5000 भूकंप आते हैं ।

◆ एक 13 साल के लड़के ने अलास्का राज्य के Flag को design किया था , जिसका नाम Benny Benson था ।

Image Source - nsidc.org


◆ संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का प्रान्त में एक छोटा सा शहर है -टॉकटीना। यहां की मेयर एक बिल्ली थी , वह भी पूरे 16 साल तक ।

◆ अलास्का में एक पिजा कंपनी ( papa murphy’s ) है जो विमान से पिजा की डिलीवरी करता है ।

◆ इस जगह पर सोते हुए भालू को photography के लिए जगाना और हवाई जहाज से हिरण को धक्का देना गैर कानून है ।

◆ 1975 के पहले अलास्का में गांजा पर ban था , पर इसके बाद यह ban हटा दिया गया ।



Post a Comment

0 Comments