'मिडनाइट सन' नाम से मशहूर नॉर्वे के बारे में तो सुना होगा लेकिन एक शहर ऐसा भी है, जहां 67 दिनों तक घने अंधेरे में जीते हैं लोग !
हम बात कर रहे हैं अलास्का के राज्य के यूटीकैगविक शहर के बारे में , जिसे पहले बैरो के नाम से जाना जाता था । इस शहर में हर साल 18 नवंबर को सूर्यास्त हो जाता हैं और सूर्योदय 23 जनवरी को होता है , मतलब 67 दिन के लिए यहाँ पर अंधेरा हो जाता हैं ।
अब जानते है अलास्का के बारे में कुछ रोचक तथ्य ......
Interesting Facts about Alaska ......
◆ अलास्का उत्तर अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी छोर में स्थित अमेरिकी का राज्य है। इसके पूर्व में कनाडा, उत्तर में आर्कटिक महासागर, दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर और पश्चिम में रूस स्थित हैं। क्षेत्रफल के अनुसार अलास्का संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है।
◆ 30 मार्च 1867 को संयुक्त राज्य सीनेट ने अलास्का को रूसी साम्राज्य से खरीदने का फैसला किया, इसके लिए रूस को 72 लाख डॉलर (45 करोड़ 81 लाख रूपए) चुकाए गए ।
◆ अलास्का में पूरे अमेरिका देश की तुलना में सबसे ज्यादा ग्लेशियर ( glaciers) मौजूद हैं । करीब 27,000 ग्लेशियर हैं अलास्का में । इसी वजह से पोलर बियर, काले भालू, बेलगा व्हेल जैसे ठन्डे प्रदेश के जीव यहाँ पर जादा संख्या में मोजूद है ।
◆ अलास्का में बहुत की मात्रा में सोना और तेल पाया जाता हैं ।
◆ जापान की तरह ही अलास्का में भूकंप आते हैं, यहां पर हर साल करीब 5000 भूकंप आते हैं ।
◆ एक 13 साल के लड़के ने अलास्का राज्य के Flag को design किया था , जिसका नाम Benny Benson था ।
◆ संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का प्रान्त में एक छोटा सा शहर है -टॉकटीना। यहां की मेयर एक बिल्ली थी , वह भी पूरे 16 साल तक ।
◆ अलास्का में एक पिजा कंपनी ( papa murphy’s ) है जो विमान से पिजा की डिलीवरी करता है ।
◆ इस जगह पर सोते हुए भालू को photography के लिए जगाना और हवाई जहाज से हिरण को धक्का देना गैर कानून है ।
◆ 1975 के पहले अलास्का में गांजा पर ban था , पर इसके बाद यह ban हटा दिया गया ।
हम बात कर रहे हैं अलास्का के राज्य के यूटीकैगविक शहर के बारे में , जिसे पहले बैरो के नाम से जाना जाता था । इस शहर में हर साल 18 नवंबर को सूर्यास्त हो जाता हैं और सूर्योदय 23 जनवरी को होता है , मतलब 67 दिन के लिए यहाँ पर अंधेरा हो जाता हैं ।
अब जानते है अलास्का के बारे में कुछ रोचक तथ्य ......
Interesting Facts about Alaska ......
◆ अलास्का उत्तर अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी छोर में स्थित अमेरिकी का राज्य है। इसके पूर्व में कनाडा, उत्तर में आर्कटिक महासागर, दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर और पश्चिम में रूस स्थित हैं। क्षेत्रफल के अनुसार अलास्का संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है।
◆ 30 मार्च 1867 को संयुक्त राज्य सीनेट ने अलास्का को रूसी साम्राज्य से खरीदने का फैसला किया, इसके लिए रूस को 72 लाख डॉलर (45 करोड़ 81 लाख रूपए) चुकाए गए ।
![]() |
| Image Source - jagran josh |
◆ अलास्का में पूरे अमेरिका देश की तुलना में सबसे ज्यादा ग्लेशियर ( glaciers) मौजूद हैं । करीब 27,000 ग्लेशियर हैं अलास्का में । इसी वजह से पोलर बियर, काले भालू, बेलगा व्हेल जैसे ठन्डे प्रदेश के जीव यहाँ पर जादा संख्या में मोजूद है ।
◆ अलास्का में बहुत की मात्रा में सोना और तेल पाया जाता हैं ।
◆ जापान की तरह ही अलास्का में भूकंप आते हैं, यहां पर हर साल करीब 5000 भूकंप आते हैं ।
◆ एक 13 साल के लड़के ने अलास्का राज्य के Flag को design किया था , जिसका नाम Benny Benson था ।
![]() |
| Image Source - nsidc.org |
◆ संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का प्रान्त में एक छोटा सा शहर है -टॉकटीना। यहां की मेयर एक बिल्ली थी , वह भी पूरे 16 साल तक ।
◆ अलास्का में एक पिजा कंपनी ( papa murphy’s ) है जो विमान से पिजा की डिलीवरी करता है ।
◆ इस जगह पर सोते हुए भालू को photography के लिए जगाना और हवाई जहाज से हिरण को धक्का देना गैर कानून है ।
◆ 1975 के पहले अलास्का में गांजा पर ban था , पर इसके बाद यह ban हटा दिया गया ।
◆ गैस सिलेंडर का रंग लाल क्यों होता है ?
◆ देश का पहला हाथियों का अस्पताल !
◆ कुत्ते टांग उठा कर पेशाब क्यों करते हैं ?
◆ चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती है ?
◆ इंसानी दिमाग की मेमोरी कितने जीबी की होती है ?
◆ देश का पहला हाथियों का अस्पताल !
◆ कुत्ते टांग उठा कर पेशाब क्यों करते हैं ?
◆ चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती है ?
◆ इंसानी दिमाग की मेमोरी कितने जीबी की होती है ?



0 Comments