20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं । There are how many zero's in 20 lakh crore rupees ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना  वायरस की वजह से लॉकडाउन झेल रहे देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज (PM Modi Economic Package) का ऐलान किया हैं ।


मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा कर दी ।  इस्तेमाल देश के हर वर्ग किसान, मजदूर, लघु उद्योगों और कामगारों की मदद के लिए मदद किया जाएगा । मोदी जी ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा नहीं रोका जा सकता है । अब हमें दो गज की दूरी और तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इसके साथ ही रहना सीखना होगा ।



20 लाख करोड़ में कितने शून्य होते हैं ?

 20 लाख करोड़ संख्या में 2,00,00,00,00,00,000 होते हैं ।
20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं ।



हर भारतीय के  हिस्से में कितने आयेगे

अगर भारत की आबादी 130 करोड़ (1,30,00,00,000 ) मानी जाए ,  तो इस हिसाब से हर एक के हिस्से में 15,384.60 रुपये आएंगे ।

10 प्रतिशत हैं भारतीय GDP का

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूती देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की हैं । 

20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 10 प्रतिशत के बराबर होगा ।


पाकिस्तान के बजट का 6 गुना है यह आर्थिक पैकेज

 यह रकम पाकिस्तान द्वारा 2019 में पेश किए गए  कुल बजट का 6 गुना है। साल 2019 में पाकिस्तान सरकार का बजट 3.30 लाख करोड़ था । भारत का राहत पैकेज पाकिस्तान के बजट से 6 गुना ज्यादा है। 

Post a Comment

0 Comments