मध्यप्रदेश में सहरिया जनजाति | sahariya tribe in madhya pradesh


मध्यप्रदेश में सहरिया जनजाति


सहरिया कोलेरियन परिवार एक अत्यंत पिछड़ी जनजाति है  ये जनजाति गुना ,  ग्वालियर , शिवपुरी , मुरैना , विदिशा और बुंदेलखंड में निवास करती है । शासन द्वारा उन्हें अत्यंत पिछड़ी जनजाति घोषित किया है ।

◆ उत्पत्ति - एक  प्रचलित धारणा के अनुसार सहरिया शब्द की उत्पत्ति सह+हरिया से हुई है जिसका अर्थ है शेर के साथ होना ।


◆ भौगोलिक वितरण - सहरिया आपने आपको भीलो का छोटा भाई कहलाने में गोरा गौरव का अनुभव करते हैं  ।


◆ निवास - ये लोग  कतार बद्ध मकानों की समूह में रहते हैं जिसे सहाराना कहते हैं । अगर हम  फारसी भाषा में सहर का आशय जंगल होता है । यह लोग जंगल में निवास करते हैं अतः इन्हें सहरिया कहा जाता है ।

◆ सामाजिक व्यवस्था - इनमें विवाह संबंधी नियम कठोर नहीं है । तलाक विधवा विवाह को मान्यता प्राप्त इनमें परिवारिक इकाई कुटुंब कहलाती है । सहरिया जंगली जड़ी बूटियों की विशिष्ट पहचान रखते हैं और  हर मौसम में सहरिया लोग जड़ी बूटियों का संग्रह करते हैं । इन से दवाई बनाने में दक्ष होते हैं ।यह प्रायः भूमिहीन है उनकी आर्थिक स्थिति दानिया यह हाला बाटा के रूप में रोजगार करते हैं अधिकांश परिवार ऋण ग्रस्त है ।

◆ सांस्कृतिक विशेषता - सहरिया कला और संस्कृति संपूर्ण जनजाति है । यह हिंदू देवी देवताओं को मानते हैं हिंदू पर्व त्यौहार दशहरा दिवाली होली देवउठनी ग्यारस आदि सहरिया लोगों द्वारा मनाए जाने वाले प्रमुख त्यौहार है ।


मध्यप्रदेश में सहरिया जनजाति
Image source - naidunia.com



Post a Comment

0 Comments