इस देश में कैदियों को रखा जाता है मेहमानों के जैसे ........




जी सही सुना आपने आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया ऐसे देश के बारे में जिसमें कैदियों को फ्री इंटरनेट सुविधा , एसी, अच्छा खाना, अच्छी साफ सफाई इत्यादि जेल में मिलती हैं । यह एक तरीके से अपराधियों को छुट्टी बिताने वाली जगह के समान है । अब जानते हैं इस देश के बारे में पूरे विस्तार से

देश -  नॉर्वे
राज्यधानी - ओस्लो ( oslo )
जनसंख्या - करीब 54 लाख
क्षेत्रफल - 3,85,207 sq km
राजभाषा - नॉर्वेजियन
मुद्रा  -  नार्वेजियन क्रोन  (NOK)

◆ नार्वे देश में आप अगर कोई बड़े से बड़ा गुनाह करते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा 21 वर्ष की सजा होगी , दरअसल 1971 में उम्र कैद की सजा को यहां से हटा दिया गया था ।
जेल में भी आपको फ्री इंटरनेट सुविधा , टीवी , अच्छा भोजन साफ सफाई इत्यादि चीजें मिलेंगी ।

◆ नॉर्वे डे एंड नाईट - नार्वे के उत्तरी भाग में लगभग 76 दिन ( मई से जून के बीच)  सूरज नहीं डूबता । रात में लगभग 12:43 पर सूरज छिपता हैं और पुनः 40 मिनिट बाद उग आता हैं । यह घटना  हैमेर्फ़ेस्ट ( hammerfest ) शहर में होती हैं ।
Norway desh in hindi
Image source -  Amarujala.com

◆ नार्वे में लोग पुल पर घड़िया बनते हैं वहीं दूसरी और यूरोप के देशों में लोग पुल (bridge )  पर ताले बांधते हैं जो कि  लव लॉक के नाम से जाना जाता है ।

◆ नॉर्वे में 17 मई का दिन राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन 1814 ईसवी में नॉर्वे का संविधान बना था। 
◆ नॉर्वे देश के संसद को स्टोरटिंग कहा जाता है जिसके सदस्य हर चार साल बाद चुने जाते हैं।

◆ नॉर्वे देश "Place of paradise " के नाम से जाना जाता हैं ।

◆ odd , even ये नाम पुरुषों के लिए बहुत ही प्रशिद्ध हैं ।

◆ क्षेत्रफल (areawise) के हिसाब नॉर्वे का दुनिया में 67वा एवं जनसंख्या के हिसाब से 120 वा स्थान हैं ।

◆ 872 ईसवी से ही राजवंश की परंपरा चली आ रही है । वर्तमान में यहाँ के राजा ' हेराल्ड पाँचवे '  हैं ।

◆ 1814 से 1905 तक स्वीडन और नॉर्वे एक ही देश थे , पर 1905 में नॉर्वे एक अलग देश बन गया ।

◆ 2019 के वैश्विक शांति सूचकांक ( Global Peace Index ) (GPI) में नॉर्वे 20 वे नंबर पर हैं , 163 देशों में से ।

नॉर्वे दुनिया का पहला देश हैं जिसने 2017 में FM radio को पूरी तरह से बंद कर दिया गया । 

वर्ष 2011 में Norway में मक्खन ( butter ) की demand बहुत ही बड़ गई थी , करीब 30 गुना तक butter की price बड़ गयी थी ।

◆ नॉर्वे जलवायु परिवर्तन से कम प्रभावित देश है ।

◆ नार्वे प्रकृति के सुंदर चमत्कारों से भरा पूरा है ।

◆ नॉर्वे देश के नागरिक अपनी Income छुपाई नही जा सकती ,  क्योंकि इस देश की Income Tax department वेबसाइट है जिसमें सभी लोगो की कमाई को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया । जिससे सभी लोग एक दूसरे की कमाई देख सके ।

◆ अगर नार्वे में आप किसी का मर्डर भी कर दे , तो आपको फँसी  या फिर उम्र कैद की सज़ा नहीं होगी , आपको ज्यादा से ज्यादा 21 साल की सज़ा मिलेगी । ऐसा इसलिए है क्योंकि नार्वे सरकार का मानना हैं कि एक मौका सबको मिलना चाहिए ।

◆ नार्वे में जिस घर में TV  रखी होगी तो आपको उस पर सालाना लाइसेंस की फीस देनी होगी, जो कि 3800 नॉर्वेजियन क्रोन हैं ।

◆ नार्वे में 98% से 99% बिजली हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट से तैयार होती है ।


◆ क्या आपने कभी देखा हैं ,बिना दान पेटी का मंदिर 
◆ भारत के इस मंदिर में हैं 1444 खंबे
◆ क्या आपने देखा हैं राजस्थान का ताजमहल



Post a Comment

0 Comments