जी सही सुना आपने आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया ऐसे देश के बारे में जिसमें कैदियों को फ्री इंटरनेट सुविधा , एसी, अच्छा खाना, अच्छी साफ सफाई इत्यादि जेल में मिलती हैं । यह एक तरीके से अपराधियों को छुट्टी बिताने वाली जगह के समान है । अब जानते हैं इस देश के बारे में पूरे विस्तार से
देश - नॉर्वे
राज्यधानी - ओस्लो ( oslo )
जनसंख्या - करीब 54 लाख
क्षेत्रफल - 3,85,207 sq km
राजभाषा - नॉर्वेजियन
मुद्रा - नार्वेजियन क्रोन (NOK)
◆ नार्वे देश में आप अगर कोई बड़े से बड़ा गुनाह करते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा 21 वर्ष की सजा होगी , दरअसल 1971 में उम्र कैद की सजा को यहां से हटा दिया गया था ।
जेल में भी आपको फ्री इंटरनेट सुविधा , टीवी , अच्छा भोजन साफ सफाई इत्यादि चीजें मिलेंगी ।
◆ नॉर्वे डे एंड नाईट - नार्वे के उत्तरी भाग में लगभग 76 दिन ( मई से जून के बीच) सूरज नहीं डूबता । रात में लगभग 12:43 पर सूरज छिपता हैं और पुनः 40 मिनिट बाद उग आता हैं । यह घटना हैमेर्फ़ेस्ट ( hammerfest ) शहर में होती हैं ।
◆ नार्वे में लोग पुल पर घड़िया बनते हैं वहीं दूसरी और यूरोप के देशों में लोग पुल (bridge ) पर ताले बांधते हैं जो कि लव लॉक के नाम से जाना जाता है ।
जेल में भी आपको फ्री इंटरनेट सुविधा , टीवी , अच्छा भोजन साफ सफाई इत्यादि चीजें मिलेंगी ।
◆ नॉर्वे डे एंड नाईट - नार्वे के उत्तरी भाग में लगभग 76 दिन ( मई से जून के बीच) सूरज नहीं डूबता । रात में लगभग 12:43 पर सूरज छिपता हैं और पुनः 40 मिनिट बाद उग आता हैं । यह घटना हैमेर्फ़ेस्ट ( hammerfest ) शहर में होती हैं ।
![]() |
| Image source - Amarujala.com |
◆ नार्वे में लोग पुल पर घड़िया बनते हैं वहीं दूसरी और यूरोप के देशों में लोग पुल (bridge ) पर ताले बांधते हैं जो कि लव लॉक के नाम से जाना जाता है ।
◆ नॉर्वे में 17 मई का दिन राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन 1814 ईसवी में नॉर्वे का संविधान बना था।
◆ नॉर्वे देश के संसद को स्टोरटिंग कहा जाता है जिसके सदस्य हर चार साल बाद चुने जाते हैं।
◆ नॉर्वे देश "Place of paradise " के नाम से जाना जाता हैं ।
◆ odd , even ये नाम पुरुषों के लिए बहुत ही प्रशिद्ध हैं ।
◆ क्षेत्रफल (areawise) के हिसाब नॉर्वे का दुनिया में 67वा एवं जनसंख्या के हिसाब से 120 वा स्थान हैं ।
◆ 872 ईसवी से ही राजवंश की परंपरा चली आ रही है । वर्तमान में यहाँ के राजा ' हेराल्ड पाँचवे ' हैं ।
◆ 1814 से 1905 तक स्वीडन और नॉर्वे एक ही देश थे , पर 1905 में नॉर्वे एक अलग देश बन गया ।
◆ 2019 के वैश्विक शांति सूचकांक ( Global Peace Index ) (GPI) में नॉर्वे 20 वे नंबर पर हैं , 163 देशों में से ।
◆ नॉर्वे दुनिया का पहला देश हैं जिसने 2017 में FM radio को पूरी तरह से बंद कर दिया गया ।
◆ वर्ष 2011 में Norway में मक्खन ( butter ) की demand बहुत ही बड़ गई थी , करीब 30 गुना तक butter की price बड़ गयी थी ।
◆ नॉर्वे जलवायु परिवर्तन से कम प्रभावित देश है ।
◆ नार्वे प्रकृति के सुंदर चमत्कारों से भरा पूरा है ।
◆ नॉर्वे देश के नागरिक अपनी Income छुपाई नही जा सकती , क्योंकि इस देश की Income Tax department वेबसाइट है जिसमें सभी लोगो की कमाई को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया । जिससे सभी लोग एक दूसरे की कमाई देख सके ।
◆ अगर नार्वे में आप किसी का मर्डर भी कर दे , तो आपको फँसी या फिर उम्र कैद की सज़ा नहीं होगी , आपको ज्यादा से ज्यादा 21 साल की सज़ा मिलेगी । ऐसा इसलिए है क्योंकि नार्वे सरकार का मानना हैं कि एक मौका सबको मिलना चाहिए ।
◆ नार्वे में जिस घर में TV रखी होगी तो आपको उस पर सालाना लाइसेंस की फीस देनी होगी, जो कि 3800 नॉर्वेजियन क्रोन हैं ।
◆ नार्वे में 98% से 99% बिजली हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट से तैयार होती है ।
◆ क्या आपने कभी देखा हैं ,बिना दान पेटी का मंदिर
◆ भारत के इस मंदिर में हैं 1444 खंबे
◆ क्या आपने देखा हैं राजस्थान का ताजमहल
◆ नॉर्वे देश "Place of paradise " के नाम से जाना जाता हैं ।
◆ odd , even ये नाम पुरुषों के लिए बहुत ही प्रशिद्ध हैं ।
◆ क्षेत्रफल (areawise) के हिसाब नॉर्वे का दुनिया में 67वा एवं जनसंख्या के हिसाब से 120 वा स्थान हैं ।
◆ 872 ईसवी से ही राजवंश की परंपरा चली आ रही है । वर्तमान में यहाँ के राजा ' हेराल्ड पाँचवे ' हैं ।
◆ 1814 से 1905 तक स्वीडन और नॉर्वे एक ही देश थे , पर 1905 में नॉर्वे एक अलग देश बन गया ।
◆ 2019 के वैश्विक शांति सूचकांक ( Global Peace Index ) (GPI) में नॉर्वे 20 वे नंबर पर हैं , 163 देशों में से ।
◆ नॉर्वे दुनिया का पहला देश हैं जिसने 2017 में FM radio को पूरी तरह से बंद कर दिया गया ।
◆ वर्ष 2011 में Norway में मक्खन ( butter ) की demand बहुत ही बड़ गई थी , करीब 30 गुना तक butter की price बड़ गयी थी ।
◆ नॉर्वे जलवायु परिवर्तन से कम प्रभावित देश है ।
◆ नार्वे प्रकृति के सुंदर चमत्कारों से भरा पूरा है ।
◆ नॉर्वे देश के नागरिक अपनी Income छुपाई नही जा सकती , क्योंकि इस देश की Income Tax department वेबसाइट है जिसमें सभी लोगो की कमाई को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया । जिससे सभी लोग एक दूसरे की कमाई देख सके ।
◆ अगर नार्वे में आप किसी का मर्डर भी कर दे , तो आपको फँसी या फिर उम्र कैद की सज़ा नहीं होगी , आपको ज्यादा से ज्यादा 21 साल की सज़ा मिलेगी । ऐसा इसलिए है क्योंकि नार्वे सरकार का मानना हैं कि एक मौका सबको मिलना चाहिए ।
◆ नार्वे में जिस घर में TV रखी होगी तो आपको उस पर सालाना लाइसेंस की फीस देनी होगी, जो कि 3800 नॉर्वेजियन क्रोन हैं ।
◆ नार्वे में 98% से 99% बिजली हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट से तैयार होती है ।
◆ क्या आपने कभी देखा हैं ,बिना दान पेटी का मंदिर
◆ भारत के इस मंदिर में हैं 1444 खंबे
◆ क्या आपने देखा हैं राजस्थान का ताजमहल




0 Comments