आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है या फिर यो कहे मध्यप्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी हैं ?
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की सबसे लंबी व बड़ी नदी है ।
नर्मदा नदी भारत की प्रमुख नदी में से है । इसका भारत में पांचवा स्थान है और इसे मध्य प्रदेश की जीवनधारा भी कहते हैं । अगर बोलचाल की भाषा में देखें तो इसे मैकल सुता, सोमो देवी तथा रेवा कहते हैं । इसे नामोदस के नाम से भी जाना जाता हैं। यह नदी भी गंगा के समान पवित्र मानी जाती है । इसकी हम लंबाई की बात करें 1312 किलोमीटर है और मध्यप्रदेश में 1077 किलोमीटर बहती है ।
इस नदी के जल के उपयोग की बात करें तो इस नदी के जल का उपयोग मध्यप्रदेश में इंदिरा गांधी इंदिरा सागर परियोजना में और गुजरात में सरदार सरोवर बांध के निर्माण में किया गया है। इस नदी पर राज्य के कुछ महत्वपूर्ण नगर बसे हैं जैसे कि जबलपुर ,होशंगाबाद ,महेश्वर ,ओंकारेश्वर हैं ।नदी के तट पर मिलने वाली प्रमुख नदियां हैं बरनार,बंजर , शेर,शक्कर, तवा ,दूधी, दोटी तवा, कुन्दी ,देव और गोई हैं ,जबकि दाएं तरफ की बात करें तो नदियों के नाम है हिरण ,बरना ,चंदकेशर ,कानर ,मान ,ऊटी एवं हथनी हैं।
उद्गम- अनूपपुर जिले के अमरकंटक से
समापन– खंभात की खाड़ी (अरब सागर) ( गुजरात )
लंबाई- 1312 (कुल लंबाई) 1077 ( एमपी में)
अन्य नाम- रेवा, मेकलसूता, नामादोस
सहायक नदियां- नर्मदा नदी की 41 सहायक नदियां हैं जिनमें से प्रमुख है-
वरना, हिरन, हथिनी,ऊटी, शेर, शक्कर, तवा, बंजर, दूधी आदि।
बेसिन क्षेत्र- 93180 वर्ग किलोमीटर
89.9%( एमपी में),6.5%(गुजरात में),2.7%(महाराष्ट्र में)
परियोजना- इंदिरा सागर बांध परियोजना (पुनासा डैम),सरदार सरोवर बांध परियोजना
प्रमुख तथ्य
यह मध्यप्रदेश की प्रमुख बड़ी तथा लंबी नदी है।नर्मदा नदी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी नदी है।इस नदी को मध्य प्रदेश के लोक माता और जीवन रेखा कहते हैं।नर्मदा को मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मेरुरज्जु कहते हैं।यह नदी डेल्टा नहीं बनाती बल्कि एशचूरी का निर्माण करती है।नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन 1980 में हुआ था।
Tags -
Which is the biggest river in madhya pradesh ?
Which is the longest river in madhya pradesh ?
Narmda nadi ki lambai kitni hai mp mein
मप की सबसे लंबी नदी
madhya pradesh ki sabse lambi nadi ka naam

0 Comments