List of tribes of madhya pradesh
मध्यप्रदेश की जनजातियों की सूची
◆ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 366(25) के अनुसार जनजाति से तात्पर्य जनजातीय समुदायों अथवा जनजातीय समुदायों के अंशो या समूह से है जो संविधान के अनुच्छेद 342 के तहत अनुसूचित जनजातियों के रूप में माने गए हैं। इसी अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति के द्वारा आम सूचना जारी की जाती है ।
◆ संसद किसी भी जनजातीय समूह अथवा उसके अंशों को अनुसूचित जनजातियों की सूची से निकाल सकती है या उसमें जोड़ सकती है ।
◆ 2011 की जनगणना अनुसार मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या मैं अनुसूचित जाति ( schedule caste ) की जनसंख्या 11342320 हैं । जो कि मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या का 15.6 % हैं ।
◆ मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति ( sc ) की संख्या 41 हैं ।
■ सर्वाधिक अनुसूचित जाति ( sc ) वाले जिले
1. इंदौर
2. उज्जैन
3.सागर
4.मुरैना
5.छत्तरपुर
■ न्यूनतम अनुसूचित जाति वाले जिले
1. झाबुआ ( 17,427 )
2. अलीराजपुर
3. डिंडोरी
4. मण्डला
5. उमरिया
■ सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाले जिले
1. उज्जैन ( 26.8 %)
2. दतिया
3. टीकमगढ़
4. शाजापुर
5. छतरपुर
■ न्यूनतम अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाले जिले
1. झाबुआ ( 1.7 %)
2. अलीराजपुर
3. डिंडोरी
4. मंडला
5. बड़वानी
Schedule tribe in madhya pradesh
मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजातियां
◆ 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या 15316784 है ।
◆ मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या का 21.1 प्रतिशत है ।
◆ मध्य प्रदेश में कुल 24 प्रकार की अनुसूचित जनजातियां हैं ।
■ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले जिले
1. धार (12,22,814)
2. बड़वानी
3. झाबुआ
4. छिंदवाड़ा
5. खरगोन
■ न्यूनतम अनुसूचित जनजाति ( ST ) जनसंख्या वाले जिले
1. भिंड( 6131)
2. दतिया
3. मुरैना
4. मंदसौर
5. शाजापुर
■ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति ( ST) प्रतिशत जनसंख्या वाले जिले
1. अलीराजपुर (89 %)
2. झाबुआ
3. बड़वानी
4. डिंडोरी
5. मंडला
■ न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशत जनसंख्या वाले जिले
1. भिंड। ( 0.4 )
2. मुरैना
3. दतिया
4. मंदसौर / शाजापुर / उज्जैन
5.भोपाल
■ मध्यप्रदेश की प्रमुख अनुसूचित जनजातियां
1. गोंड जनजाति
2. कोल जनजाति
3. भारिया जनजाति
4. सहरिया जनजाति
5. बैगा जनजाति
6. भील जनजाति
7. कोरकू जनजाति

0 Comments