पिछली पोस्ट में जाना था कि मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा स्थान कौन सा है आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मध्य प्रदेश का सबसे नीचे स्थान कौन सा है ?
मध्य प्रदेश का सबसे नीचे स्थान नर्मदा सोन घाटी है ।
नर्मदा सोन घाटी
1. स्थिति - 20°30' से 23°45' उत्तरी अक्षांश
74° से 81°30' पूर्वी देशांतर
2. क्षेत्रफल - 86 वर्ग किलोमीटर
कुल क्षेत्रफल का % - 26 %
3. जलवायु - तापमान - 10 से 50 ℃
4. मिट्टी - काली गहरी काली
5. नदियां - नर्मदा सोन
6. जिले - शहडोल , बड़वानी , मंडला , डिंडोरी , जबलपुर, नरसिंहपुर ,होशंगाबाद, रायसेन , हरदा , खंडवा, खरगोन , धार , सीहोर , देवास

0 Comments