1. गोंड
◆ उत्पत्ति - गोंड मध्य प्रदेश एवं भारत की सबसे बड़ी जनजाति है । गोंड की उत्पत्ति तेलगु शब्द कोंड से हुई हैं , जिसका अर्थ हैं - पर्वत वासी मनुष्य ।◆ भौगोलिक विवरण - गोंड मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में निवास करते हैं मुख्यतः बैतूल, छिंदवाड़ा , होशंगाबाद , बालाघाट , शहडोल , मंडला , सागर प्रमुख हैं ।
◆ शारीरिक विशेषताएं - ये द्रविड़ियन मूल के हैं । ये छोटे कद , मोटे होंठ , गहरे काले रंग , बड़ी व चपटी नाक चौड़े मुँह और सीधे बाल वाले होते हैं ।
◆ निवास - अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में निवास करते हैं अक्सर यह पहाड़ी क्षेत्रों और घने जंगलों के बीच रहना पसंद करते हैं । इनके घर प्रायः घास फूस और मिट्टी के बने हुए रहते हैं ।
◆ रहन सहन - स्त्रियों में पीतल मोती और मूंगा आदि के आभूषण प्रचलित हैं । ये ज्यादातर कमर के नीचे वस्त्र पहनते हैं ।
◆ भोजन - गोंड प्रायः शाकाहारी और माँसाहारी दोनों होते हैं । ये सामान्यतः भोजन में मोटे अनाज एवं कंदमूल खाते हैं । मोटे अनाज से बना पेय अत्यधिक प्रिय होता हैं ।
◆ सामाजिक व्यवस्था - गोंड अपनी मान्यताओं और परंपराओं के कट्टर होते है । गोंड जनजाति गणचिन्हों होती हैं । गोंड सामान्यतः एक विवाही होते हैं । विधवा विवाह एवं वधु मूल्य भी प्रचलित हैं ।
◆ अर्थव्यवस्था - गोंड कृषि , लघु वनोपज संग्रह , पशुपालन , मुर्गीपालन एवं मजदूरी करते हैं ।
◆ धार्मिक जीवन - गोंड जनजाति में टोटम का अत्यन्त महत्व हैं । ये प्राचीन देवी देवता और आत्मा की पूजा करते हैं । बूढ़ादेव प्रमुख देवता हैं इनके । ये जादू - टोना एवं टोटके पर भी विश्वास करते हैं । इनके अन्य महत्वपूर्ण देवता दूल्हादेव, सूरजदेव ,नारायणदेव हैं ।
◆ गोंड की प्रमुख उपजातियाँ
1. अगरिया - यह उपजाति मुख्य रूप से लोहे का काम करती है ।
2. कोयलाभुतिस - नाच गान करने वाले गोंड ।
3. प्रधान - मंदिर में पूजा पाठ तथा पुजारी का काम करने वाले गोंड
4. ओझा - गोंड जो पंडिताई और तांत्रिक क्रिया करते हैं ।
5. सोलाहस - बढई गिरी का काम करने वाले लोग ।
◆ निवास स्थान के आधार पर गोंड के 2 वर्ग होते हैं ।
● राज गोंड - ये वर्ग भूस्वामी होते हैं ।
● धुर गोंड - ये वर्ग साधारण होता हैं ।
◆ गोंडों में प्रचलित विवाह
1. पठौनी विवाह
2. चढ़ विवाह
3. लमसेना विवाह
◆ गोंड जनजाति के प्रमुख नृत्य
1.सैला
2.भड़ौनी
3.बिरछा
4.करमा
5.कहरवा
6.सजनी
7.दीवानी
8.सुआ
◆ गोंड के प्रमुख पर्व -
1. बिदरी
2. करमा
3. छेरता
4. बक पन्थी
5. हरदिली
6. मड़ई
7. मेघनाद
8. नवाखानी
Tags -
Gond janjati in hindi
Gond janjati ke baare mein
Mp mein gond janjati

0 Comments