दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ? Which is the biggest temple in the world


आज हम आपको विश्व के सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर माने जाने हिन्दू मंदिर के विषय में बताने जा रहे हैं । यह मंदिर है अंकोरवाट ख़ास बात यह है कि यह मंदिर भारत में नही बल्कि कम्बोडिया में है।

दुनिया का सबसे बड़ा मन्दिर
Image source - jagran.com


दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर अंकोरवाट मंदिर है , जो कि कंबोडिया देश के सिअम रेअप प्रान्त में स्थित है । यह मंदिर 402 एकड़ ( 16,26,000 ) में फैला हुआ है । यह मंदिर विष्णु भगवान का है । इस मंदिर का निर्माण कंबुज की राजा श्री सूर्यवर्मन द्वितीय ने करवाया था । यह मूल रूप से खमेर साम्राज्य के लिए भगवान  विष्णु के एक  हिन्दू मंदिर के रूप में बनाया गया था, जो धीरे-धीरे 12 वीं शताब्दी के अंत में  बौध मंदिर में परिवर्तित हो गया था । यह कम्बोडिया के अंकोर में है जिसका पुराना नाम 'यशोधरपुर' था ।

Ankorwat temple
Image source - jagran.com


◆ 1983 कंबोडिया देश ने इस मंदिर को राष्ट्रीय ध्वज पर अंकित करवाया ।
◆ इस अद्भुत मंदिर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम शामिल है ।
◆ टाइम्स मैगजीन मंदिर को दुनिया के 5 आश्चर्यजनक स्थलों में शामिल किया गया ।
◆ यह मंदिर पूरे विश्व में लोकप्रिय होने के कारण यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत घोषित कर दिया ।
◆ इस मंदिर का निर्माण खमेर शास्त्रीय शैली के अनुसार हुआ है ।
दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर अंकोरवाट मंदिर

◆  सालाना इस मंदिर में लगभग 20 लाख पर्यटक आते हैं ।
◆ स्टेप पिरामिड की सीढ़ियों की तरह यह मंदिर सीढ़ियों पर ही उठता गया है ।
◆ मंदिर की दीवारों पर महाभारत और रामायण के प्रसंग बने हुए हैं । असुरों और देवताओं का अमृत मंथन का भी उल्लेख है ।
◆ मंदिर का प्रमुख शिखर 64 मीटर का है और अन्य 8 शिखर लगभग 54 मीटर के हैं ।
◆ मंदिर साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी पत्थर की दिवार से घिरा हुआ था, उसके बाहर 30 मीटर खुली भूमि और फिर बाहर 190  मीटर चौडी खाई है ।


Post a Comment

0 Comments