दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता कौन सा है । Which is the biggest dog in the world


duniya ka sabse bada kutta
Image Source - Freddythegreatdane


आपने कई तरह के कुत्ते देखे होंगे उनमें से कोई छोटा होगा ,  कोई लंबा , तो कोई मोटा हुआ क्या आपने कभी सोचा है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता कौन सा है ?

Biggest Dog in the World
Duniya ka sabse bada kutta 


दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता फ्रेडी  ( Freddy ) हैं । इस कुत्ते की लंबाई 7 फ़ीट 6 इंच हैं । यह कुत्ता ग्रेट ड्रेन ( Great Drane ) प्रजाति का हैं ।

यह कुत्ता दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता है। इस कुत्ते का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।

अगर हम इसके वजन की बात करें तो यह लगभग 92 किलो का है।


दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता
Image Source - Freddythegreatdane


ब्रिटेन देश में है यह कुत्ता 

इस कुत्ते की मालिक का नाम ‘क्लेरी स्टोन’ है। क्लेरी, ब्रिटिश के अलास्का शहर में रहने वाली एक महिला है । ब्रिटेन की पूर्व फैशन मॉडल क्लैरी स्टोनमैन ने जब नाजुक से दिखने वाले इस पपी को खरीदा था, तब उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि उनका प्यारा पपी एक दिन अपने आकार के कारण दुनिया में प्रसिद्ध हो जाएगा।

Image Source - Freddythegreatdane


10 लाख रुपये का खर्चा है एक हफ्ते का

इस कुत्ते के खाने के लिए क्लैरी को हफ्ते भर में करीब  10 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं ।


फ्रेडी ने फाड़ दिए 23 सोफे

फ्रेडी को पसंद है सोफे या फिर बेड पर बैठना । वह बिल्कुल भी पसंद नही करता की वह ज़मीन पर बैठे । यही वजह है जिसके कारण फ्रेडी ने 23 सोफे फाड़ दिए हैं ।


Post a Comment

2 Comments

  1. Thanks 😊https://imteyaj.blogspot.com/2021/02/12.html

    ReplyDelete
  2. Very Nice Information Duniya ka sabse bada kutta Thank You.

    ReplyDelete