141. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सूखा बंदरगाह स्थापित किया जाएगा ?
माँगलिया ( देवास )
142. देश का पहला बायोमास गैसीफायर संयंत्र कसई कहां पर स्थित है ?
बैतूल
143. मध्य प्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
इंदौर
144. मध्य प्रदेश के किस शहर को साइंस सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा ?
देवास
145. मध्य प्रदेश का पहला ड्राइविंग स्कूल कहां खोला गया था ?
इंदौर
146. मध्य प्रदेश का पहला फूड इरोडिएशन प्लांट की स्थापना कहां की गई थी ?
इंदौर
147. देजला देवड़ा परियोजना किस जिले में स्थित है ?
खरगौन
148. मध्य प्रदेश का कौन सा जिला देश का सेंटर पॉइंट चलाता है ?
बैतूल
149. फतेह पीर शाह का मकबरा कहां स्थित है ?
रायसेन
150.
151. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा मध्य प्रदेश के किस स्थान पर ज्ञानवाणी स्टेशन का प्रारंभ किया गया था ?
भोपाल
152. मध्य प्रदेश का पहला मोबाइल थाना कहां बनाया गया है ?
भोपाल
153. मध्य प्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहां पर स्थापित किया जा रहा है ?
भोपाल
154. मध्य प्रदेश सरकार ने किस नगर का नाम डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर रखा है ?
महू
155. भारतीय विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आईआईएसआर) मध्य प्रदेश में कहां प्रस्तावित है ?
भौरीगाँव (भोपाल)
156. कोल ब्रेड मेथेन सोहागपुर किस जिले में है ?
शहडोल
157. मध्य प्रदेश में पर्यावरण न्यायालय कहां पर है ?
भोपाल
158. देश की पहली निजी टेलीफोन सेवा एयरटेल कहां से प्रारंभ हुई थी ?
इंदौर
159. आम अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थित है ?
गोविंदगढ़ ( रीवा )
160. मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी जिला अदालत कहां पर है ?
भोपाल
161. देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले में की गई ?
राजगढ़
162. मध्य प्रदेश का वह कौन सा गांव है जो ऊर्जा के गैर परंपरिक ऊर्जा स्त्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ ?
कसई
163. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय खोला गया है?
अमरकंटक ( अनूपपुर )
164. मध्य प्रदेश की प्रथम डीएनए प्रयोगशाला कहां पर स्थापित की गई ?
सागर
165. मुगलकालीन विरासत खूनी भंडारा कहां पर स्थित है ?
बुरहानपुर
166. मध्यप्रदेश में हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज लैबोरेट्री कहां पर है ?
भोपाल
167. मध्य प्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह केंद्र कहां पर स्थापित किया गया है ?
गुना
168. देश का पहला मोबाइल बैंक कहां पर स्थापित किया गया है ?
खरगौन
169. मध्य प्रदेश का कौन सा नगर वर्ष में दो बार मध्यान्ह के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है ?
रतलाम
170. तात्या टोपे को फांसी कहां पर दी गई ?
शिवपुरी
171. मध्य प्रदेश में सुशासन एवं नीति विश्लेषण स्कूल कहां पर खोला जाएगा ?
भोपाल
172. कॉलेज ऑफ कम्बेट कहां पर स्थित है ?
महू
173. देश का पहला माइक्रो अर्थक्वेक रिकॉर्डर कहां लगाया गया है ?
खण्डवा
174. हिंदुस्तान इलेक्ट्रोग्रेफाइट कहां पर स्थित है ?
मण्डीदीप
175. मध्यप्रदेश में दूसरा जैव रिज़र्व मंडल कहां है ?
अमरकंटक
176. मध्य प्रदेश का मानक समय कहां से लिया जाता है ?
जबलपुर रेलवे स्टेशन
177. मध्य प्रदेश का आर्म्स एंड प्रैक्टिस सेंटर कहां स्थित है ?
इंदौर
178. मध्य प्रदेश ऊर्जा भवन कहां स्थित है ?
भोपाल
179. मध्य प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे कहा जाता है ?
पचमढ़ी
180. भगवान आदिनाथ जी की प्रतिमा , जोकि बावनगजा के नाम से जानी जाती है , किस जिले में स्थित है ?
बड़वानी
नोट - समस्त जानकारी Internet के माध्यम से खोजी गयी हैं , अगर आपको किसी भी question का answer गलत लगता हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं ।

0 Comments