उज्जैन संभाग एक नज़र में
उज्जैन संभाग में 7 जिले हैं।
उज्जैन, देवास, रतलाम,मंदसौर, नीमच ,शाजापुर और आगरमालवा ।
आगरमालवा जिला
● 15 अगस्त 2013 को शाजापुर जिले से प्रथक करके अगर मालवा जिला मध्य प्रदेश का 91 जिले के रूप में अस्तित्व में आया ।
● अनु विभाग राजस्व - दो ( आगर , सुसनेर )
● तहसील - 4 ( आगर , सुसनेर ,नलखेड़ा, बड़ोद )
● विधानसभा क्षेत्र - आगर , सुसनेर
● क्षेत्रफल 2785 वर्ग किलोमीटर
● राजस्व गांव 503
शाजापुर जिला
● मुगल बादशाह शाहजहां ने शाहजहांपुर नामक शहर की स्थापना इसी जिले में किया था ।
● शुजालपुर अनाज मंडी प्रसिद्ध है ।
● मोमन बड़ोदिया में मेला लगता है ।
● मुल्ला शमशुद्दीन का मकबरा है ।
● मक्सी में डाबर का प्लांट है ।
● भयाना गांव बालकृष्ण शर्मा नवीन की जन्मस्थली है ।
नीमच जिला
● मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम 3 जून को नीमच जिला से प्रारंभ हुआ था ।
● नीमच जिला अफीम उत्पादक जिला है ।
● C.R.P.F. का ट्रेनिंग सेंटर है।
● शासकीय एलकलाइड फैक्ट्री है ।
● शहाबुद्दीन औलिया का उर्स लगता है इस जिले में ।
● पहला ग्राम न्यायालय झांतला स्थापित किया गया ।
● नीमच में महादेव का प्रसिद्ध मंदिर कुकड़ेश्वर है।
उज्जैन जिला
● प्राचीन नाम अवन्तिकापुर है ।
● सम्राट अशोक का यहाँ राज्यपाल रहा था ।
● उज्जैन को मंदिर मूर्तियों का नगर कहा जाता हैं ।
● प्रत्येक 12 साल में उज्जैन में सिंहस्थ का मेला लगता है , जिसमें पूरे विश्व भर से लोग शामिल होने के लिए आते हैं ।
● राजा विक्रमादित्य ने भी इस नगर को अपनी राजधानी बनाया था ।
● उज्जैन को महाकाल की नगरी कहा जाता हैं ।
● उज्जैन में भगवान शिव के 12 ज्योतिलिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ( दक्षिण मुखी ) ।
● एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयत्र इसी जिले में स्थापित है ।
● पर्यटन
1. भृतहरि की गुफाएं
2. जंतर मंतर
3. महाकाल मंदिर
4. संदीपनी आश्रम
5. बड़े गणेश
6. कालभैरव मंदिर
7. वेश्य टेकरी स्तूप
मन्दसौर जिला
● यह जिला भी अफीम उत्पादक जिला हैं ।
● मन्दसौर जिले का प्रचीन नाम दसपुर था ।
● मन्दसौर जिला का पशुपतिनाथ का मंदिर प्रसिद्ध हैं ।
● यहाँ पर रावण की पत्नी मंदोदरी का जन्मस्थान हैं ।
● यहाँ पर स्लेट पेंसिल बनाने का कारखाना हैं ।
● गांधी सागर अभ्यारण है ।
देवास जिला
● देवों के स्थान के कारण इसका नाम देवास पड़ा ।
● आईएसओ प्रमाणन पाने वाला पहला थाना देवास थाना है ।
● नोट छापने का कारखाना देवास में है जोकि सन 1969 में स्थापित हुआ था। इस कारखाने में ₹5 की कीमत से अधिक के नोट छपते हैं।
● आयशर ट्रैक्टर की फैक्ट्री है
● टाटा का असेंबली सेंटर है जिले में
● रैनबैक्सी दवा कंपनी
● जामगोदरानी में पवन ऊर्जा संयंत्र है ।
● पर्यटन
नेम्बरघाट
फतेहगढ़ का किला
सतवास में शेरशाह सूरी की मस्जिद
रतलाम जिला
● रतलाम को सेव की नगरी भी कहा जाता है ।
● सैलाना फ्लोरीकन अभ्यारण है ।
● सेलखड़ी उद्योग है।
● जावरा में शुगर मिल है ।
● अंगूर के उत्पादन में प्रथम जिला है ।
● हुसैन टेकरी ( जावरा ) धार्मिक स्थल है ।
Tags -
Ujjain jila details in hindi
Ujain sambhag detail information

0 Comments