शहडोल संभाग - एक नजर में
शहडोल संभाग में शामिल जिले - शहडोल , उमरिया , अनूपपुर
शहडोल जिला
● सहस्त्र डोल शब्द से शहडोल बना जिसका आश्रय है ।हजारों तालाब।
● सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र सुहागपुर में है ।
● ओरिएंट पेपर मिल अमलई में है ।
● देश की प्रथम किन्नर विधायक शबनम मौसी सोहागपुर से निर्वाचित हुई थी ।
● बाण सागर परियोजना देवलोंद नामक स्थान पर हैं ।
● कोलवंड में मीथेन के भंडार ।
● पर्यटन स्थल
बाण सागर बांध
विराट मंदिर
क्षीर सागर
अनूपपुर जिला
● अनूपपुर से 7 किलोमीटर दूरी पर चचाई नामक स्थान है जहां पर अमरकंटक ताप विद्युत ग्रह स्थित है ।
● अमरकंटक को पवित्र नगर घोषित किया गया है यहां से 3 नदियां नर्मदा सोन और जोहिला का उद्गम होता है ।
● बॉक्साइट खनिज अमरकंटक से निकाला जाता है ।
● जैन धर्म का महाकुंभ अमरकंटक में आयोजित किया जाता था यहां पर आदिनाथ जैन तीर्थंकर की सबसे बड़ी अष्ट धातु प्रतिमा लगाई गई हैं ।
● इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में हैं, यह देश का पहला जनजातीय विश्वविद्यालय हैं ।
● पर्यटन
माई की बगियाँ
माई का हाथी
भृगु ऋषि गुफा
सोनमुडा
नवग्रह मंदिर
जालेश्वर महादेव मंदिर
उमरिया जिला
● एक ग्राम एक सरोवर योजना के तहत 1 वर्ष में 800 से अधिक तालाब निर्मित किये गए ।
● बांधवगढ़ का किला बघेल वंश के शासक विक्रमादित्य ने 14 वी शताब्दी में बनवाया था ।
● यहाँ पर कोयला भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं ।

0 Comments