सागर संभाग

                 
 

              सागर संभाग एक नज़र में


सागर संभाग में शामिल जिले - सागर ,पन्ना,दमोह,छतरपुर, टीकमगढ़ ।

                      सागर जिला
● यहां प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय सागर विश्वविद्यालय जो कि 1946 में स्थापित किया गया था जिसे अब डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है यह है प्रदेश का पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं पूर्णब्रह्म किसी एक व्यक्ति के दान से निर्मित होने वाला है यह देश का पहला विश्वविद्यालय है।
● प्रदेश का सबसे बड़ा वनस्पति विज्ञान का गार्डन विश्विद्यालय में है ।
●जवारहरलाल  नेहरू राज्य पुलिस अकादमी हैं ।
● सागर जिला में धमोनी का उर्स लगता हैं ।
● सागर जिला में प्रदेश का सबसे बड़ा अभयारय नौरादेही अभ्यारण्य हैं।
● बीना तहसील के आगासौद में ओमान के सहयोग से रिफाइनरी लगाई गई है।
● फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री सागर ।
● राहतगढ़ का किला और वाटरफॉल देखने योग्य हैं।
● स्टील काम्प्लेक्स सागर में हैं ।
● सिद्धगवां औधोगिक विकास केंद्र हैं ।
● सेना के महार रेजिमेंट का मुख्यालय सागर हैं ।



                       छतरपुर जिला
● चंदेल शासकों की राजधानी होने के कारण छतरपुर को जेजाक भुक्ति कहा जाता यह ।
● छतरपुर नाम महराजा छत्रसाल के कारण पड़ा ।
● आदिवासी कला संग्रहालय खजुराहो में ही है ।
● सन 1976 से प्रतिवर्ष खजुराहो नृत्य समारोह प्रतिवर्ष होता हैं ।
● जतकरा में पुरातात्विक स्थल हैं ।
● खजुराहो को स्थापत्य कला  का तीर्थ भी कहा जाता हैं ।
● पान उत्पादक जिला ।
● लकड़ी में नक्काशी के लिए प्रसिद्ध जिला ।


                                टीकमगढ़ जिला
● प्रतापपुर औद्योगिक केंद्र है।
● मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती टीकमगढ़ जिले से ही थी।
● टीकमगढ़ जिला ताला पीतल उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
● पपौरा जी प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है।
● हरदौल की मनौती यही मांगी जाती है।
● बेतवा नदी के किनारे बुंदेला वंश की राजधानी ओरछा में शहीद स्मारक राम राजा का मंदिर दर्शनीय है।
● पुरानी हवेली , पालकी महल , शिव मंदिर , सिद्ध बाबा की गुफाएं आदि देखने योग है ।


                        दमोह जिला
● मध्य प्रदेश के सर्वाधिक बाल श्रमिक दमोह जिला में है।
● पीतल के सामान के बर्तन के हेतु प्रसिद्ध जिला है।
● जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कुंडलपुर है।
● बांदकपुर का शिव मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है।
● डायमंड सीमेंट का कारखाना भी है।
● चंदेलो की राजधानी नोहटा इसी जिले में है।


                        पन्ना जिला
● हीरा के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध ।
● पन्ना जिले की अजय गढ़ तहसील क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील है।
● पन्ना में ट्री हाउस है ।
● पुरैना सीमेंट औद्योगिक केंद्र।
● पन्ना में पांडव प्रपात है।
● अजय गढ़ का किला प्रसिद्ध है ।








Post a Comment

0 Comments