
होशंगाबाद संभाग एक नजर में
होशंगाबाद संभाग में शामिल जिले - होशंगाबाद , हरदा , बैतूल ।
होशंगाबाद जिला
● होशंगाबाद नर्मदा नदी के तट पर मालवा शासक होशंगशाह ने बसाया था।
● वित्त मंत्रालय का सिक्योरिटी पेपर मिल एसपीएम होशंगाबाद में है।
● प्रति हेक्टेयर गेहूं उत्पादन के लिए होशंगाबाद जिला देश में नंबर वन पर है।
● सिविल न्यायालय ऑनलाइन होने वाला पहला जिला है।
● मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ इसी जिले के पचमढ़ी में है ।
● मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान पचमढ़ी है।
● मध्य प्रदेश का पहला जैव रिजर्व मंडल पचमढ़ी में है ।
● पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है ।
● आर्मी एजुकेशन कोर पचमढ़ी में स्थित है ।
● मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टेशन पचमढ़ी है ।
● मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी होशंगाबाद जिले में है ।
● सबसे लंबा नदी पुल ( सड़क ) तवा नदी पर हैं ।
हरदा जिला
● हरदा जिला में हण्डिया ऐतिहासिक स्थल है तथा ब्रिटिश काल में प्रशासनिक क्षेत्र था ।
● कान्हा बाबा का मेला शोडलपुर में लगता है ।
● हरदा में बोरी अभयारण्य है ।
बैतूल जिला
● घोड़ाडोंगरी में गर्जन सिंह कोरकू द्वारा 1930 में जंगल सत्याग्रह किया गया था ।
● मुक्तागिरी जैन तीर्थ स्थल यहां पर प्रसिद्ध है और यहां पर जैन धर्म के 56 मंदिर हैं।
● भारत का मध्य बिंदु बैतूल में है।
● कोरकू जनजाति पाई जाती है।
● ग्रेफाइट खनिज पाया जाता है।
0 Comments