Highest peak in madhya pradesh
आज हम इस पोस्ट में जाने कि मध्यप्रदेश में सबसे ऊंचा स्थान क्या है या फिर यो कहे मध्यप्रदेश में सबसे ऊंची चोटी क्या है ।
धूपगढ़ पर्वत महादेव पहाड़ियों ( सतपुड़ा श्रृंखला में स्थित) का और पूरे मध्य प्रदेश का उच्चतम बिंदु है। यह पचमढ़ी में स्थित है और इसकी ऊंचाई 1,352 मीटर (4,429 फ़ुट) है ।
धूपगढ़ प्रदेश की सतपुड़ा पर्वतमाला का सबसे ऊँचा स्थान है ।
पहाड़ी का शिखर सूर्यास्त देखने के लिए एक लोकप्रिय क्षेत्र है। पचमढ़ी हिल स्टेशन इसके शिखर के निकट ही स्थित है।
Tags -
धूपगढ़ चोटी की ऊंचाई कितनी है
धूपगढ़ चोटी कहां पर है

0 Comments