मध्यप्रदेश के पर्वत - मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्बतों के नाम

मध्यप्रदेश प्रदेश भारत के बिल्कुल मध्य में स्थित हैं , जिसके कारण इसे ह्रदय प्रदेश भी कहा जाता हैं ।

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे मध्यप्रदेश के पर्वतो के बारे में ।
अगर आप मध्यप्रदेश के बारे में और जानकारी चाहते है तो आप हमारी MP GK सीरीज देखिये ।



विंध्याचल पर्वत ( Vindhyachal Mountains )


◆ यह हिमालय से भी प्राचीन पर्वत है , जो नर्मदा नदी के उत्तर में पूर्व से पश्चिम की ओर फैला है ।
 ◆ इसकी ऊंचाई 457 मीटर से 610 मीटर तक है लेकिन कहीं-कहीं इसकी ऊंचाई 914 मीटर है । इसके उत्तर में मालवा का पठार है ।
◆ इस पर्वत की ऊंचाई सबसे ऊंची चोटी अमरकंटक है !
◆ पूर्वी क्षेत्र में यह भांडेर पर्वत के नाम से भी जाना जाता है ।◆ इससे अनेक नदियां जैसे  नर्मदा,सोन,केन,वेतवा नदी निकलती है ।
◆  यह क्वार्टज के बालू के लाल पत्थरों से बना है इन चट्टानों को भवन निर्माण के लिए अधिकतर काम में लाते हैं ।

2. सतपुड़ा पर्वत

◆ यह पर्वत नदी के दक्षिण में विंध्याचल के समांतर लगभग 1120 मीटर विस्तार में पूर्व से पश्चिम की ओर राजपीपला की पहाड़ियों से होकर पश्चिमी घाट तक फैला है !
◆ इसकी 7 शाखाओं में अमरकंटक, असीरगढ़ तथा महादेव प्रमुख है ।
◆सतपुड़ा पर्वत 700 मीटर से 1350 मीटर तक ऊंचा है ।
◆ इस की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ है जो पचमढ़ी के पास महादेव पर्वत स्थित है यह पर्वत श्रेणी मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ऊंचा स्थान माना जाता है योग ग्रेनाइट व बेसाल्ट की चट्टानों से बनी है ।

3. अरावली पर्वत
◆ मालवा के उत्तर पश्चिम पठार क्षेत्र में स्थित इन पर्वतों के ढाल काफी तीव्र और सिर्फ चपटे हैं ।
◆  इस पर्वत श्रेणी के पर्वतों की ऊंचाई 304 से 914 मीटर तक है परंतु आबू के पास शिखर जो इसकी सबसे ऊंची चोटी है 1158 मीटर ऊंची है ।

◆  पृथ्वी पर सबसे प्राचीन यह पर्वत श्रंखला पर्वत तथा टीलो के रूप में विद्यमान है और एक दूसरे के समांतर उत्तर दक्षिण दिशा में दिल्ली के पास से गुजरात में अहमदाबाद तक 800 किलोमीटर की लंबाई में फैली है ।
◆ यह दिल्ली के पास दिल्ली की पहाड़ियों के नाम से जानी जाती है ।

अमरकंटक पर्वत
◆ 1066 मीटर तक ऊंचाई यह पर्वत श्रेणी पूर्व की ओर छोटा नागपुर के पठार में समाप्त होती है ।

महादेव व मैकल की पहाड़ियां
◆ राज्य के दक्षिणी भाग में मैकल तथा महादेव पहाड़ियां हैं । इनकी तलहटी में अनेक पठार व जंगल है ।




MP GK
जाने मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में कितनी तहसील हैं ?
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा संभाग कौनसा हैं ?
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौनसा हैं ?









Post a Comment

0 Comments