महामारिया जो कि कोरोना से पहले भी हो चुकी हैं ?

कोरोना वायरस ( covid-19 ) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है दुनिया में लगभग दो लाख इससे हैं और करीब 8000 लोगों की  मृत्यु हो चुकी हैं । w.h.o. ने इसे महामारी घोषित कर दिया है । दुनिया के करीब 140 देश इस बीमारी से प्रभावित हैं ।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी बीमारी ने दुनिया भर में इतनी अधिक दहशत फैलाई हो । हैजा, प्लेग, चिकनपॉक्स, इंफ्लूएंजा मानव इतिहास के सबसे बड़े वायरस में शामिल रहे हैं । इन बीमारियों ने 30 से 50 करोड़ लोगों की जान ली है । आइए जानते हैं इतिहास की सबसे बड़ी वैश्विक महामारियों के बारे में   -


Source - economictimes


1. HIV AIDS 
(साल 2005 से 2012 के दौरान चरम पर)
मौत का आंकड़ा - 2.5 से 3.6 करोड़

इस बीमारी की शुरुआत सन 1976 में अफ्रीकी देश कांगो से हुई थी। और कुछ समय बाद यह पूरी दुनिया में फैल गया था ।अभी वर्तमान में इससे 3.1 से 3.5 करोड़ लोग HIV से संक्रमित हैं , और इनमें ज्यादातर लोग अफ्रीकी देशों के हैं ।
बढ़ती जागरूकता और नई टेक्नोलॉजी के कारण नई प्राणियों के विकास HIV को तो जड़ से खत्म नहीं किया मगर इस पर कुछ हद तक रोक पा ली हैं ।

2. FLU महामारी 
मौत का आंकड़ा - करीब 10 लाख
कारण - इन्फ्लुएंजा

इससे हांगकांग फ्लु के नाम से भी जाना जाता है। इसका कारण H3N2 कीटाणु हैं, जो इंफ्लूएंजा महामारी पैदा करने वाले H2N2 वायरस की एक प्रजाती है। इसका पहला मामला 13 जुलाई 1968 में हांगकांग में आया था और 17 दिनों में ही यह सिंगापुर और वियतनाम तक पहुंच गया ।

महज तीन महीने में फिलिपींस, भारत, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अमेरिका भी इसके शिकार हो गए। इस बीमारी के शिकार होने वाले सिर्फ 5 फीसदी लोगों की मौत होती थी, मगर इसने तब हांगकांग के 5 लाख लोगों यानी उसकी तत्कालीन 15 फीसदी आबादी को मार डाला था ।

3. Asian Flu 

मौत का आंकड़ा - 20 लाख
कारण  - इन्फ्लूएंजा

एशियन फ्लू भी ए ग्रेड का इंफ्लूंजा है, जो H2N2 से फैलता है  ।  इसकी शुरुआत साल 1956 से हुई और यह साल 1958 तक जारी रहा । यह सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका तक फैला । WHO  के अनुसार, इसने 20 लाख लोगों को मारा, जिसमें से 69,800 लोग अमेरिकी थे ।

4. स्पेनिश फ्लू

मौत का आंकड़ा - करीब 3 से 5 करोड़
कारण - इन्फ्लूएंजा

1918 के स्पेनिश फ्लू दौर  का जिस तेजी से संक्रमण फैला था और जितनी मौतें हुई थी उससे पूरे दुनिया को सीखने की जरूरत है । 102 साल पहले पूरी दुनिया में स्पेनिश फ्लू के कहर से एक तिहाई आबादी इसकी चपेट में आ गयी थी । कम से कम 5 करोड़ लोगों की मौत इसकी वजह से हुई थी । रिपोर्टस के मुताबिक इस फ्लू के कारण भारत में कम से कम 1 करोड़ 20 लाख लोगों ने जान गवाईं थी ।

इस बीमारी से पहले सप्ताह में ही 2.5 करोड़ लोग मारे गए । इस इंफ्लूंजा की अलग बात यह थी कि यह अधिकतर स्वस्थ य़ुवाओं की जान लेता था और जो बच जाते थे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को घटा देता था. सामान्यत: इंफ्लूएंजा से उम्रदराज लोगों अधिक प्रभावित होते हैं ।

Tags - 
महामारी जोकि कोरोना के बराबर खतरनाक  थी ।
Corona ke alava khataranak bimariya jo ki pehle bhi ho chuki hai 
Kya corona se pehle bhi ho chuki hai aisi bimariya

Post a Comment

0 Comments