सागर जिला मध्य प्रदेश राज्य के उत्तर मध्य क्षेत्र में बसा हुआ है ब्रिटिश शासन काल में के रूप में बर्तन था सागर जिला देश के बिल्कुल मध्य में केंद्र स्थान पर स्थित है सागर जिले के दक्षिणी भाग से होकर कर्क रेखा गुजरती है ।
आइए अब जानते हैं सागर जिले का नाम सागर क्यों पड़ा या सागर सिटी का नाम सागर क्यों पड़ा
सागर नाम की उत्पत्ति हिंदी शब्द सागर से हुई है जिसका अर्थ झील या समुद्र सागर भी एक बड़ी और सुंदर झील के किनारे बसा हुआ है जिसे हम तालाब कहते हैं ।
सागर जिला की स्थापना किसने की
सागर जिला की स्थापना 1660 में उड़ान सिंह द्वारा की गई एवं 1867 में नगर पालिका का गठन किया गया ।
सागर की विश्वविद्यालय जिसका नाम डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय और सेना की छावनी पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इसके साथ ही साथ भाग्योदय अस्पताल बहुत ही प्रसिद्ध है जिसका नामांकरण जैनों के प्रसिद्ध संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ने किया था ।
यहाँ पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज एवं फारेंसिक साइंस प्रयोगशाला भी है । सागर शहर में पानी की आपूर्ति सोनार नदी से होती है
गेहूँ,छोला, सोघुम , और तिलहन , इस जिले की प्रमुख फसलें हैं । खुरई का गेंहू पूरे भारत में प्रसिद्ध है ।
एरन के पास के पुरातात्विक स्थल से गुप्ता काल के कई शिलालेख का पता चलता है । जिला सागर मुख्य रूप से एक अनुसूचित जाति जन जातिवर्ग का जिला है । करीब ७५ % जिला इन जातियों से भरा है जिले में आतिवासियो की भी एक जाती पाई जाती है जिसे राज्गौद के नाम से जाना जाता है ।
एरन के पास के पुरातात्विक स्थल से गुप्ता काल के कई शिलालेख का पता चलता है । जिला सागर मुख्य रूप से एक अनुसूचित जाति जन जातिवर्ग का जिला है । करीब ७५ % जिला इन जातियों से भरा है जिले में आतिवासियो की भी एक जाती पाई जाती है जिसे राज्गौद के नाम से जाना जाता है ।
2011 की जनगणना के अनंतिम जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार, मंडल की कुल संख्या 64 है ।
क्षेत्र- 12,805 Sq Km
* राजस्व विकासखंड की संख्या- 7
* तत्कालीन तालुकों की संख्या- 19
* राजस्व मंडल की संख्या- 64 (62 ग्रामीण + 2 शहरी)
* मंडल प्रजा परिषदों की संख्या- 62
* ग्राम पंचायतों की संख्या- 1069
* नगरपालिकाओं की संख्या- 7
* नगर निगमों की संख्या- 2
* जनगणना की संख्या- 14
* गांवों की संख्या- 1681
Note - निम्न जानकारी से https://sagar.nic.in/जनसांख्यिकी/ली गई है ।
तहसील के हिसाब से गांव की संख्या जानने के लिए नीचे क्लिक करे ।
1. राहतगढ़
2. केसली
3. खुरई
4. सागर
5. मालथौन
6. बीना
7. बंडा
8. शाहगढ़
9. गढ़ाकोटा
10. रहली
11. देवरी
12. जैसीनगर
Tags - sagar jile mein kitne gaon hai
क्षेत्र- 12,805 Sq Km
* राजस्व विकासखंड की संख्या- 7
* तत्कालीन तालुकों की संख्या- 19
* राजस्व मंडल की संख्या- 64 (62 ग्रामीण + 2 शहरी)
* मंडल प्रजा परिषदों की संख्या- 62
* ग्राम पंचायतों की संख्या- 1069
* नगरपालिकाओं की संख्या- 7
* नगर निगमों की संख्या- 2
* जनगणना की संख्या- 14
* गांवों की संख्या- 1681
Note - निम्न जानकारी से https://sagar.nic.in/जनसांख्यिकी/ली गई है ।
तहसील के हिसाब से गांव की संख्या जानने के लिए नीचे क्लिक करे ।
1. राहतगढ़
2. केसली
3. खुरई
4. सागर
5. मालथौन
6. बीना
7. बंडा
8. शाहगढ़
9. गढ़ाकोटा
10. रहली
11. देवरी
12. जैसीनगर
Tags - sagar jile mein kitne gaon hai

0 Comments