primeministers of India
भारत के प्रधानमंत्री
1. जवाहरलाल नेहरू
15- अगस्त - 1947 से 27 मई -1964
2.गुलजारी लाल नंदा (कार्यवाहक)
मई 27, 1964 - जून 9, 1964
3.लाल बहादुर शास्त्री
9-जून-1964 से 11-जनवरी-1966
4.गुलजारी लाल नंदा (कार्यवाहक)
11-जनवरी-1966 से 24-जनवरी-1966
5.इंदिरा गांधी
जनवरी 24-जनवरी-1966 से 24-मार्च-1977
6.मोरारजी देसाई
24-मार्च-1977 से 28-जुलाई-1979
7.चरण सिंह
28-जुलाई-1979 से 14-जनवरी-1980
8.इंदिरा गांधी
14-जनवरी-1980 से 31-अक्टूबर-1984
9.राजीव गांधी
31-अक्टूबर-1984 से 01-दिसम्बर- 1989
10.विश्वनाथ प्रताप सिंह
02-दिसम्बर-1989 से 10-नवंबर-1990
11.चंद्रशेखर
10-नवंबर-1990 से जून 21, 1991
12.पी. वी. नरसिम्हा राव
21-जून-1991 से मई 16, 1996
13.अटल बिहारी वाजपेयी
16-मई-1996 से 1-जून-1996
14.एच. डी. देवेगौड़ा
01-जून-1996 - 21-अप्रैल-1997
15.इंद्रकुमार गुजराल
21-अप्रैल-1997 - 18 - मार्च -1998
16.अटल बिहारी वाजपेयी
19 मार्च 1998 - अक्टूबर 13, 1999
17.अटल बिहारी वाजपेयी
13- अक्टूबर -1999 - 22-मई-2004
18.डॉ. मनमोहन सिंह
22-मई-2004 - 26-मई-2014
19. नरेन्द्र मोदी
26-मई-2014 से वर्तमान तक
■ Who was the first prime minister of independence india ?
Bharat ke sabse pehle pradhanamntri kon the ?
स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
पंडित जवाहरलाल नेहरू ।
■ सबसे ज्यादा कार्यकाल किस प्रधानमंत्री का रहा ?
जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे । ये स्वंतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भी थे । ये 16 साल 286 दिन ( 6130 दिन ) तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे ।
अन्य प्रधानमंत्री के कार्यकाल
जवाहरलाल नेहरू - 6130 दिन
इंदिरा गांधी - 5829 दिन
डॉ मनमोहन सिंह - 3656 दिन
अटल बिहारी बाजपेयी - 2272 दिन
■ सबसे कम कार्यकाल किस प्रधानमंत्री का रहा ?
सबसे कम कार्यकाल प्रधानमंत्री श्री गुलजारी लाल नंदा का रहा हैं । ये प्रधानमंत्री के पद पर 13 दिन रहे ।
■ भारत के सबसे पहले कार्यवाहक (acting ) प्रधानमंत्री कौन थे ।
गुलजारी लाल नंदा भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री थे ।ये दो वार कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर रहे ।
प्रथम बार 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु पर, और द्वितीय बार 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु पर ।
Tags :
India ke ab tk ke pm
Bharat ke ab tak ke pradhanamntri
1947 se ab tak ke pradhanamntri
Bharat ke 1947 se pradhanamntri
Primeminister of India
List of primeminister of india
Primeminister list

0 Comments