शांति प्रभु की हो रही स्वतः शांतिधारा...


Image source - vidyasagar.net


*17.01.2020 - बीना बारहा*

शांति प्रभु की हो रही स्वतः शांतिधारा...

प्रदेश के सागर जिले के अतिशय क्षेत्र बीना बारह के शांति धाम में आज सुबह से मूलनायक 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक का अद्भुत नजारा देखने मिला ।  खास बात यह रही कि यह जल अभिषेक प्रतिमा का स्वतः हो रहा है जिसे देखने भक्तों की खासी भीड़ यहां पहुंच रही है । भगवान शांतिनाथ की अद्भुत दर्शन को देख भक्त अपना सौभाग्य मना रहे हैं । गौरतलब है संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज द्वारा कुछ दिन पूर्व भी इस प्रतिमा का पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न हुआ था और उसके बाद अब इस तीर्थ क्षेत्र में आचार्य श्री के शिष्य विमल सागर जी ससंघ विराजमान हैं।
 इस संघ में पूज्य विमल सागर जी के साथ अनंत सागर जी पूज्य धर्म सागर जी पूज्य अचल सागर जी और पूज्य भाव सागर जी विराजमान हैं । प्रातः काल की बेला में जब पूज्य भावसागर जी भगवान शांतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे तो अद्भुत नजारा देखने मिला  । जिसके बाद सूचना बिजली की तरह सारे क्षेत्र में व्याप्त हो गई और भक्तों का यहां पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया ।भक्त भी कह रहे हैं कि उन्होंने पहली बार इस तरह से किसी भगवान का अभिषेक देखा है और अपने मोबाइल के द्वारा अपने रिश्तेदारों सहयोगीयों को इस नजारे को भी दिखा रहे हैं । सबसे खास बात यह है कि इस प्रतिमा के आसपास या ऊपर किसी भी प्रकार से कोई जल का स्रोत भी नजर नहीं आ रहा है । ऐसे में भगवान की प्रतिमा का स्वतः अभिषेक होना किसी अतिशय से कम नहीं । गौरतलब है कि आज इस अतिशय के बाद से मध्य प्रदेश के पावन क्षेत्र में शांति धारा प्रारंभ होने का सिलसिला भी शुरू होने जा रहा है और कल शनिवार 18 जनवरी से प्रातः 8:00 बजे से प्रतिदिन भगवान शांतिनाथ और भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के चरणों का दिव्य स्वर्ण झारी से अभिषेक शांतिधारा की जाएगी ।


Post a Comment

0 Comments