मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है - मध्यप्रदेश का राजकीय फूल

State flower of Madhya Pradesh - मध्यप्रदेश प्रदेश का राजकीय पुष्प 



What is the state flower of madhya pradesh ?
Madhya pradesh ka rajkiya pushp kya hai ?
मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है ?

राजकीय पुष्प मध्य प्रदेश का
Image source - adhyanam.in


मध्य प्रदेश का राजकीय पुष्प सफेद लिली है ।

सफेद लिली का वैज्ञानिक नाम - लिलियम कैंडिडम ( lilium candidum ) हैं ।

1 नवंबर 1981 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा  " राजकीय प्रतीक अधिनियम - 1981 "  को पारित कर मध्यप्रदेश के राजकीय पुष्प , पशु ,वृक्ष और पक्षी चुने गये ।

Post a Comment

1 Comments

  1. हिन्दीकरण इत्यादि आपके विषयों में मेरी इन सेवाओं का प्रस्तावः-
    1. हिन्दी अनुवाद, लेखनादि
    2. विषयआधारित(थीम-बेस्ड) उपवनस्थापना
    3. डिजायनर घौंसले व सकोरे तथा आपकी रुचियों व कार्यक्षेत्र से जुड़ी नैसर्गिक इण्टीरियर डिज़्ाायनिंग(वास्तविक तितलियों सदृश कागज़ी तितलियों एवं सबकुछ पर्यावरण-अनुकूल सहित)

    सुमित कुमार, 91ः9425605432, स्वतन्त्र अनूदक, लेखक एवं विविध विषयों में
    मार्गदर्शक व नवोन्मेषी
    यदि आप गम्भीर हों तो वहाँ आकर मार्गदर्शन व अपनी देखरेख में समस्त कार्य करने को तत्पर

    ReplyDelete