Hindi essay on republic day | republic day essay in hindi | gartant divas nibandh

गणतंत्र दिवस पर निबंध हिंदी में
Essay on republic day in hindi
Hindi mein republic day pr essay
26 january essay in hindi
Hindi essay
nibandh on gartant divas

***************************************
Haryana divas par nivandh

               गणतंत्र दिवस निबंध

"26 जनवरी का त्योहार, लाया खुशियाँ संग अपार।

हमें मिले कर्तव्य हमारे और मिले कुछ अधिकार।।



अनेकता में एकता भारत देश की विशेषता,

 जी हां आपने सही सुना आपने यह हमारे देश की विशेषता है की अनेक प्रदेश के लोग रहते हुए भी , अनेक धर्म के लोग रहते हुए भी हम लोग मिल जुल कर रहते हैं। एक मोहल्ले में अनेक धर्म के लोग रहते हैं पर मिलजुल कर रहते हैं । देश पर कैसी विषम परिस्थिति आ जाए  हम मिलजुल कर सब  परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं ।

भारत में मुख्य दो प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं ◆ धार्मिक त्योहार और राष्ट्रीय त्योहार । सभी धर्मों में अपने-अपने त्योहारों की विशेष विशेष मान्यता है चाहे वह हिंदू हो चाहे मुस्लिम या फिर सिख सब लोगों में अपने-अपने त्योहारों की विशेषता है । भारत में मुख्यतः तीन राष्ट्रीय त्योहार मनाए जाते हैं।

1. स्वतंत्रता दिवस

2. गणतंत्र दिवस

3. गांधी जयंती



15 अगस्त सन 1947 को हमारे देश में स्वतंत्रता तो प्राप्त कर ली थी परंतु हमें अपने अधिकार प्राप्त नहीं हो पाए थे ।जिसका कारण था कि हमारा कोई संविधान नहीं था । 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया , जिसमें भारत के नागरिकों को उनके अधिकार व कर्तव्य प्रदान किए गए । संविधान निर्माता कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे । तभी से प्रत्येक वर्ष हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाते हैं।



यह गणतंत्र दिवस का पर्व 26 जनवरी को पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। भारत की राजधानी दिल्ली में यह त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाता है । भारत के प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। तत्पश्चात राष्ट्रपति जी राजपथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं ।साथ ही परेड को सलामी भी देते हैं । इस पर्व पर किसी अन्य देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या फिर कोई अन्य मंत्री या फिर कोई खास लोगों को आमंत्रित किया जाता है मुख्य अतिथि के रूप में । इस दिन हमारे देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होता है तथा साथ ही साथ विभिन्न राज्य की झांकियां भी निकाली जाती हैं।

परेड में भारत के तीनों सेना थल सेना ,वायु सेना, जल सेना ,अर्ध सैनिक बल ,एनसीसी कैडेट ,पुलिस, आर्मी के जवान की टुकड़िया राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी देते हुए लाल   किला तक जाती हैं। भारत के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देती है। इस दिन बहादुर बालक बालिकाओं को विशेष सवारी पर बैठा कर लिया जाता है और सम्मान भी किया जाता है । भूतपूर्व सैनिक भी इस परेड में हिस्सा लेते हैं तथा अंत में वायु सेना अपने हैरत गंज करतब दिखाता है इस प्रकार यह कार्यक्रम संपन्न होता है।

 लेकिन कुछ लोगों को यह पता नहीं होगा कि यह पर्व 3 दिन का होता है। इसकी इस पर्व की शुरुआत 26 जनवरी से होकर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के साथ संपन्न होता है। देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न प्रकार के लोग दिल्ली पहुंचते हैं इस प्रोग्राम को देखने के लिए । इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है । इस दिन मिष्ठान वितरण भी होता है  विद्यालयों में ।

***************************************
 IAS बनने के बाद छोड़ी नौकरी
■ कटहल को इंग्लिश में क्या कहते हैं

Post a Comment

0 Comments