आज हम इस पोस्ट जानेगे कि विश्व जल दिवस कब मनाया जाता हैं । जिसे हम अंग्रेजी में World Water Day के नाम से जानते हैं ।और साथ ही साथ जानेगे कि क्या कारण या वजह रही इसे मनाये जाने की ।
विश्व जल दिवस कब मनाया जाता हैं
22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं ।
इसकी शुरुआत कब हुई
वर्ष 1992 में ब्राज़ील में रिओ डी जेनेरियो में संयुक्त राष्ट्र संघ सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की।और 1993 से 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
उद्देश्य क्या है विश्व जल दिवस का
धरती पर लगभग 71 प्रतिशत पानी है और बचा हुआ 29 प्रतिशत पर स्थल है जहाँ पर हम सब रहते हैं। पर अब बात आती है कि पृथ्वी 71 प्रतिशत भाग में पानी और फिर भी पानी की कमी है। तो आपने सही सोचा दरसअल धरती पर पाए जाने वाला जल का 97 प्रतिशत समुद्र में है । जो कि खारा (salty ) है जिसे हम पी नही सकते। और बाकी बचे हुए 3 प्रतिशत में से 2.4% ग्लेशियर और दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है। बाकी बचा हुआ 0.6% का हम लोग उपयोग करते है।
अब आपने तो देख ही लिया कि सिर्फ 0.6 % धरती का पानी हमारे उपयोग में आता हैं । लेकिन पिछले कुछ दशकों में पानी कि बहुत ही कमी आयी हैं। लोगो को जल का महत्व बतानेके लिए ,जागरूक करने के लिए जल दिवस मनाना प्रारंभ किया।
विश्व जल दिवस कब मनाया जाता हैं
22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं ।
इसकी शुरुआत कब हुई
वर्ष 1992 में ब्राज़ील में रिओ डी जेनेरियो में संयुक्त राष्ट्र संघ सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की।और 1993 से 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
उद्देश्य क्या है विश्व जल दिवस का
धरती पर लगभग 71 प्रतिशत पानी है और बचा हुआ 29 प्रतिशत पर स्थल है जहाँ पर हम सब रहते हैं। पर अब बात आती है कि पृथ्वी 71 प्रतिशत भाग में पानी और फिर भी पानी की कमी है। तो आपने सही सोचा दरसअल धरती पर पाए जाने वाला जल का 97 प्रतिशत समुद्र में है । जो कि खारा (salty ) है जिसे हम पी नही सकते। और बाकी बचे हुए 3 प्रतिशत में से 2.4% ग्लेशियर और दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है। बाकी बचा हुआ 0.6% का हम लोग उपयोग करते है।
अब आपने तो देख ही लिया कि सिर्फ 0.6 % धरती का पानी हमारे उपयोग में आता हैं । लेकिन पिछले कुछ दशकों में पानी कि बहुत ही कमी आयी हैं। लोगो को जल का महत्व बतानेके लिए ,जागरूक करने के लिए जल दिवस मनाना प्रारंभ किया।

0 Comments