Why is the colour of jcb is yellow ?
JCB ka rang pila kyo hota hai ?
पिछली पोस्ट में जेसीबी का फुल फॉर्म जाना था इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है , क्या वजह है । जेसीबी का रंग लाल गुलाबी काला नीला क्यों नहीं होता। यह सवाल आपके मन में भी आया हुआ कभी-कभी लेकिन आज आप को आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।
◆ नए वाहन के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है ?
JCB ka rang pila kyo hota hai ?
पिछली पोस्ट में जेसीबी का फुल फॉर्म जाना था इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है , क्या वजह है । जेसीबी का रंग लाल गुलाबी काला नीला क्यों नहीं होता। यह सवाल आपके मन में भी आया हुआ कभी-कभी लेकिन आज आप को आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।
दरअसल पहले जेसीबी का रंग सफेद और लाल होता था लेकिन काम करते वक्त कुछ दुर्घटनाएं हो जाती थी जिसका कारण रहता था कि जेसीबी का सफेद रंग होने के कारण लोगों को जेसीबी दिख नही पाती थीं । जिसके बाद जेसीबी का रंग पीला करवा दिया गया जिससे रात के समय में और दिन के समय में भी जेसीबी आसानी से दिख सके। यही कारण हैं जेसीबी का रंग पीले होने का ।

0 Comments