आपने अक्सर जुगनू को चमकते हुए देखा होगा, पर आपने कभी यह सोचा हैं जुगनू क्यों चमकता है क्या वजह है इसके पीछे । आइये इस पोस्ट में जानते हैं आखिरकार जुगनू रात में क्यो चमकते हैं ?
जुगनू रात में क्यो चमकते हैं ?
इसके पीछे ल्युसिफेरेस (lyusiferes) और 'ल्युसिफेरिन' (lyusiferin) नामक प्रोटीन हैैं ।
दरअसल बात यह है कि जुगनू अपने भोजन की खोज में या फिर अपने साथी को आकर्षित करने के लिए अपने पीछे के हिस्से में रोशनी जलाती हैं और इसके पीछे एक कारण है कि जुगनू के शरीर में रासायनिक क्रिया चलती है जिसमें ल्युसिफेरेस' और 'ल्युसिफेरिन' नामक प्रोटीन का निर्माण होता है और यह प्रोटीन वातावरण की ऑक्सीजन में मिलकर प्रकाश उत्पन्न करती है जिसके कारण हमें जुगनू चमकती हुई दिखती है ।
 |
0 Comments