जैसा कि आपने पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के प्रदूषण के बारे में सुना होगा या अखबार में पढ़ा होगा कि किस तरह लोग परेशान हो रहे हैं। दिल्ली के लोगो के साथ गुरुग्राम, मानेसर, पलवल, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के लोग भी परेशान है। इसी बीच दक्षिण दिल्ली के साकेत से कुछ अच्छी राहत की खबर आई हैं ।
यहाँ पर ऑक्सिजन बार खोला गया हैं। यहां पर आप ₹299 में 15 मिनट ऑक्सीजन ले सकते हैं वह भी फ्लेवर्स में ।
ये रहे फ्लेवर के नाम स्पियरमिंट, पेपरमिंट, , संतरा, लेमनग्रास, यूकेलिप्टिस और लैवेंडर। बार वातावरण के दबाव को नियंत्रण में रखता है और ग्राहक को ट्यूब दी जाती है जिससे वह ऑक्सीजन ले सके हो ।
Video source youtube channel ^^^ sustainable every day
क्या ये concepts नया है
नही ये concept नया नही है विदेशो में ऐसा पहले से भी हो रहा है।
क्या है फायदे oxy bar की oxygen के
इससे खतरनाक बैक्टीरिया का सफाया होता है और हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत रखता है और साथ ही साथ पेट में मिले जहरीले तत्वों का सफाया करता है और डिप्रेशन से लड़ने में मदद करता है।
Tags : ऑक्सीजन बार दिल्ली
ऑक्सि बार दिल्लीOxybar

0 Comments