खनिज का नाम प्रमुख उत्पादक जिले
1. बॉक्साइट मंडला ,जबलपुर ,रीवा, सतना, शहडोल ,सीधी
2. चूना पत्थर जबलपुर ,मंदसौर, सतना ,कटनी
मुरवारा
3. गेरू सतना पन्ना ग्वालियर जबलपुर
4. रॉक फास्फेट झाबुआ छतरपुर सागर
5. चीनी मिट्टी कटौली आंत्री नव गांव
6. सीसा होशंगाबाद दतिया से पूरी झाबुआ जबलपुर
7. सुरमा जबलपुर
8. कोयला शहडोल , छिंदवाड़ा , होशंगाबाद , बैतूल
9. तांबा मलाजखंड ( बालाघाट ) , सलीमाबाद (जबलपुर ) , होशंगाबाद , सागर
10. लौह अयस्क मंडला बालाघाट
11. मैग्नीज बालाघाट छिंदवाड़ा झाबुआ खरगोन
12. हीरा पन्ना सतना जबलपुर
13. डोलोमाइट बालाघाट ,नरसिंहपुर ,सिवनी, छिंदवाड़ा जबलपुर मलाजखंड होशंगाबाद सागर झाबुआ
14. टंगस्टन अगर गांव होशंगाबाद
15.संगमरमर जबलपुर (सफेद) बैतूल सिवनी
छिंदवाड़ा ग्वालियर( रंगीन)
17. ग्रेफाइट बैतूल
■ मध्यप्रदेश के खनिज की कुछ प्रमुख विशेषताएं ....
● मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे मोटी परत का कोयला सीम हैं , जो कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली कोयला क्षेत्र में स्थित हैं ।
● भारत में मध्यप्रदेश एकमात्र कानूनी तौर पर हीरे का निर्माता हैं ।
● मध्यप्रदेश में भारत की सबसे बड़ी ओपन कास्ट कापर माइन हैं ।
■ चूना पत्थर
★ भारत में सबसे ज्यादा चूना पत्थर का उत्पादन मध्यप्रदेश में होता है, अगर देश की बात करते हो देश में चूना पत्थर का उत्पादन 128787 हजार टन है और मध्य प्रदेश का उत्पादन 25100 हजार टन है।
★ मध्य प्रदेश में पाए जाने वाले चूने के पत्थर में चूने की मात्रा 40 % से 50 % है ।
★ चूने के पत्थर कैल्केरियस चट्टानों का प्रमुख प्रतिनिधि है इसमें कैल्शियम कार्बोनेट की प्रधानता होती है जिन चट्टानों में मैग्नीशियम कार्बोनेट होता है उस चूने के पत्थर को डोलोमाइट कहते हैं ।
★ कटनी, मुड़वारा ,क्षेत्रा कैमूर सीमेंट की खदान, बरपाड़ा मेहगांव कलवाड़ा आदि मध्यप्रदेश में चूना पत्थर के प्रमुख क्षेत्र हैं ।
★ सीमेंट के कारखानों के कारण चूना पत्थर के उत्पादन में भारी तेजी आए जिससे बानमौर (मुरैना ),कैमूर (सतना ) , कटनी की चट्टाने शामिल है।
★ अगर हम बात करें मध्यप्रदेश में 2000 और 2003 के बीच उत्खनित चूने के पत्थर का मूल्य 27751 लाख रुपए है।
★ सबसे अच्छा तांबा मध्य प्रदेश में बालाघाट की बैहर तहसील में मलाजखंड पाया जाता है यह 70 मीटर लंबी बाप 20 मीटर चौड़ी पट्टी जाती है ।
★ 1999 के पहले विश्व में सर्वाधिक तांबा चिली में होता था पर 1999 के बाद युगोस्लाविया तांबा उत्पादन में प्रथम नंबर पर है ।
★ देश के कुल तांबा उत्पादन में मध्य प्रदेश का 22% योगदान है।
■ मैंगनीज
★ भारत का कुल भंडार का 50% मध्यप्रदेश में पाया जाता है ।
★ मध्यप्रदेश में 680 लाख टन मैग्नीज का भंडारण हैं ।
★ प्रमुख उत्पादक जिले - बालाघाट , छिंदवाड़ा और झाबुआ ।
★ " भरवेली खदाने " जिला बालाघाट एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत खदान में से एक हैं ।
■ डायमंड ( हीरा )
★ भारत में मध्य प्रदेश एकमात्र हीरे की औद्योगिक स्तर की खान हैं ।
★ पन्ना और सतना हीरे के प्रमुख उत्पादक जिले हैं ।
★ हीरा भंडार - 5 हज़ार कैरट ( जिला - पन्ना )
★ राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ( NMDC ) राज्य में हीरे के खनन का संचालन करता हैं ।
■ कोयला
★ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोयले (Coal) के भंडार प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। जो मुख्यत: गोंडवाना शैल समूह (Gondwana Shale Group) में पाया जाता है। मध्य प्रदेश में निम्नलिखित प्रकार का कोयला पाया जाता है –
बिटुमिनस (Bituminous ) – मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सर्वाधिक मात्रा में बिटुमिनस (Bituminous ) प्रकार का कोयला पाया जाता है।
एन्थ्रेसाइट (Anthracite) – यह कोयला सबसे उत्तम क्वालिटी का होता है।
0 Comments