Bharat ki sabse lambi nadi konsi hai ?
भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी हैं ?
भारत में नदियों को माता की उपमा दी गई है। भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी हैं । गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी इसलिये हैं , क्योकि गंगा नदी भारत में सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली नदी हैं । हिन्दुओं की मान्यता के अनुसार गंगा सबसे पवित्र नदी हैं । गंगा गंगोत्री ग्लेशियर (उत्तराखंड) से निकलती है।गंगा नदी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर बहती है और फिर बांग्लादेश में प्रवेश करती है।गंगा नदी की लंबाई 2525 km (1593मील) हैं।
और अगर बात करे भारत से गुजरकर बहने वाली सबसे लंबी नदी की तो वह है सिंधु नदी और ब्रह्मपुत्र नदी ।
Tags -

0 Comments