भारत का सबसे बड़ा गांव कौन सा है । bharat ka sabse bada gaon

  भारत का सबसे बड़ा गांव
 इंडिया का सबसे बड़ा गांव

Biggest village of india?
Biggest village of india is gahmar.
 

भारत देश का सबसे बड़ा गांव कौन सा है ?
  उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के गांव गहमर भारत का सबसे  बड़ा गांव है। यह एशिया महाद्वीप में भी सबसे बड़ा गांव है।
अब हम इस गांव के बारे में और विस्तार से जानते है। इस गांव की जनसंख्या 1 लाख 20 हज़ार के ऊपर है। इस गांव में हर घर से कोई न कोई सेना में भर्ती है, किसी के पापा ,किसी के चाचा ,तो किसी के दादा या पोता।

Image source - ndtv.com

12,000 से अधिक लोग सेना में है
इस गांव मे 12 हज़ार से अधिक लोग भारतीय सेना में है, जबकि 15 हज़ार से अधिक भूतपूर्व सैनिक है। कई ऐसे घर है जिसमे दादा ,पिता एवं बेटा तीनो भारतीय सेना को अपनी सेवा दे रहे है।

Image source - dainik bhaskar

Image source - dainik bhaskar

22 टोले है इस गांव में
यह गांव गाजीपुर जिले से 40 किलोमीटर दूरी पर है। जो कि पटना और मुगलसराय से जुड़ा है। बिहार उत्तरप्रदेश की सीमा पर बसा गांव 8 वर्गमील में फैला है। यह गांव 22 टोले या पट्टे में बटा हुआ है, जिनके नाम किसी न किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर है।

image source - dainik bhakar

 गांव में है सारी सुविधा
गांव में स्कूल ,डिग्री कॉलेज, अस्पताल, टेलीफोन ,एक्सचेंज यातायात आदि चीज़ों की सुविधा है।

Post a Comment

0 Comments