जी हाँ पाकिस्तान वैसे ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है , पिछले 16 महीनों से खरीद रहा था भारत से दबाई। अब एक नया संकट आ गया है। महंगाई इस तरह बड़ रही है कि हज़ारो लोगो को सिर्फ दिन में आधी रोटी नसीब होती है। हाल में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बरोतरी को मंजूरी दे दी है। पेट्रोलियम उत्पादों में 10 % की बढ़ोतरी की गई है। पाकिस्तान में बिक रहे पैट्रोल की कीमत दुगनी है भारत में बिक रहे पेट्रोल की तुलना मे।
पेट्रोल और डीजल की नई कीमत
पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल 117 और डीजल 135 करीब कर दिया जो कि हमारे देश से ज्यादा है। केरोसिन यह पर 103 रुपये लीटर हो गया है।
![]() |
| Image source - jagran.com |
पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल 117 और डीजल 135 करीब कर दिया जो कि हमारे देश से ज्यादा है। केरोसिन यह पर 103 रुपये लीटर हो गया है।

0 Comments