हमें एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए

हमे एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए
?
हमे एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए
Pic credit : unsplash
खानपान को हर किसी की लिमिट होती है जैसे कि कोई सिर्फ 4 रोटी ,दाल ,चावल, और सब्जी ही काफी है तो किसी को 10 रोटी।कई लोग यह सोचते रहते है कि अगर ज्यादा खायेगे तो मोटे हो जायेगे।और कई लोग नेट पर अक्सर सर्च करते रहते है कि एक दिन में कितना पानी पिये।पहले तो हम जान लेते है कि पानी पीने के क्या फायदे है?
इतना पानी पीना चाहिए हर दिन
Pic credit : unsplash
पानी पीना क्यो जरूरी है  ?
दरसल ,पानी पीना सब लोगो के लिए ज़रूरी है क्यो कि इसके कारण शरीर में जो भी टॉक्सिन,इंफेक्शन वो हमारे यूरिन के साथ बाहर आ जाते है।एक्सपर्ट्स लोग सलाह देते है कि हमें 7 से 8 गिलास (2-3 लीटर्स)पानी पीना चाइये।
यह भी पढे : क्या आपने देखा है राजस्थान का ताजमहल 
न्यूनतम कितना पानी पिये ?
जितना आप खाना खाते हो उसकी वजन से दस गुना पानी पीना चाइये ।उदाहारण के लिए अगर आप 350 ग्राम भोजन खाते हो तो आपको भोजन के वजन से 10 गुना पानी पीना पड़ेगा।
अधिकतम कितना पानी पिये  ?
अधिक पानी पीने से नुकसान नही है वैसे पर आप अधितम पानी आपके शरीर के वजन को 10  से भाग देने पर जितनी वजन आये उतना आप अधिकतम पानी पी सकते हो।
पानी के फायदे
Pic credit : unsplash
यह भी पढ़े : ECO  बाबा ने साफ की 160 km लंबी नदी


दोस्तो आशा है कि ये पोस्ट आपको अच्छा जरूर लगा होगा। आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। "


Thanks for reading this article !


आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते है पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करे।

Post a Comment

0 Comments