Faceapp kya hai | faceapp क्या है..

Image source - indianexpress.com
आजकल लोग अपने बुढ़ापे या जवानी की तस्वीर शेयर कर रहे है पर कई लोगों को पता नही की ये कैसे अपनी तस्वीर से अपने भविष्य की तस्वीर बना रहे है ,ये सब काम इन लोगों के द्वारा faceapp की मदद से किया जा रहा है ।
faceapp डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे।
Faceapp क्या है ?
Faceapp एक ऐसा app है जिसकी मदद से लोग अपने बुढ़ापे की और साथ ही साथ जवानी की तस्वीर बना रहे है।लेकिन शूरुआत में लोग इसके मज़े लेकिन अब इस app को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे है। लोग अलग अलग बातें इसकी प्राइवेसी को लेकर कर रहे है। कोई रिपोर्ट ये बता रही है कि इस app ने लोगो की निजी जानकारी किसी थर्ड पार्टी को बेच दी।
क्या कहा कंपनी ने 
कंपनी ने यह दावा किया है कि faceapp artificial intelligence पर काम करता है और बात रही प्राइवेसी तो कंपनी का साफ कहना है कि वह किसी भी third party को डेटा नही बेचेगी, पर साफ साफ प्राइवेसी पालिसी जब पढ़ा गया तो इसके पीछे कई प्रकार के सवाल उठ रहे है। आप हमारी दूसरी पोस्ट में इसकी प्राइवेसी पालिसी को विस्तार से पढ़ सकते है।
Faceapp कर सकता है आपके डेटा का उपयोग

Post a Comment

0 Comments