भारत की प्रथम महिला वित्यमंत्री
फर्स्ट वूमेन फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ इंडिया
First women finance minister of india
फर्स्ट वूमेन फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ इंडिया
First women finance minister of india
देश की प्रथम महिला वित्त मंत्री बनी निर्मला सीतारमन । ये उन महिलाओं में से जो बहुत कम समय में बहुत आगे निकल गई। इन्होंने पहले भी देश की प्रथम महिला रक्षा मंत्री का संभाल चुकी है। इससे पहले देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी वित्त मंत्री का पद दिनांक 16 जुलाई 1969 से 27 जून 1970 पर उसके बाद स्वतंत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन है।
![]() |
| Pic credit :NDtv India |
ये अर्थशास्त्री एबं समाजसेवीका है।इनका जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिल नाडु के मदुरै में हुआ था।इनके पिता का नाम नारायण सितरामन है।इन्होंने 17 जनवरी 2018 को सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी।
: बल्ब को हिंदी में क्या कहते है ?
दोस्तो आशा है कि ये पोस्ट आपको अच्छा जरूर लगा होगा। आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। "
Thanks for reading this article !
आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते है पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करे।

0 Comments