16 महीनों से पाकिस्तान खरीद रहा था भारत से दवाइयां

आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान के पास अब एक नई समस्या आ खड़ी हुई है। पाकिस्तान ने पिछले 16 महीनों में भारत से 248 करोड़ से ज्यादा की antirabies (कुत्ता के काटने पर) और anti venom ( जहरीले कीड़े के काटने पर ) लगाए जाने वाले टीके खरीदे है।
Image source - livehindustan.com

पाकिस्तान के अखबार ने एक खबर प्रकाशित की जिसमे लिखा था कि पाकिस्तान के  राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) ने बताया कि पाकिस्तान में जरूरत के हिसाब से टिके का उत्पादन कम हो रहा है , जिसके कारण पड़ोसी देश भारत  से 16 महीनों में 3.6 करोड़ डॉलर यानी करीब 248 करोड़ के टीके खरीदे गए है। पाकिस्तान से संबंध खराब होने के बाद भी भारत ने अपना फर्ज निभाया।
  
यह भी पढ़े : कही faceapp तो नही कर रहा आपका      डेटा चोरी 
               देश की प्रथम महिला ट्रक ड्राइवर



Post a Comment

0 Comments