16 साल में डॉक्टर और 22 साल में पास की IAS की परीक्षा फिर भी छोड़ दी नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान...

"मेरा मानना है कि आपको सफलता के लिए कोई प्रेरित जब तक आप स्वयं अपने आपको सफलता के लिए प्रेरित न करे"

 ये शब्द राजस्थान के कोटपूतली तहसील के रायकरणपुर गांव में जन्में रोमन सैनी  के। इनका जन्म 27 जुलाई 1991 में हुआ था। इनके पिता इंजीनियर और माता हाउसवाइफ थी।

रोमन सैनी

16 साल में निकाला AIIMS का एग्जाम
इन्होंने 16 साल की उम्र में भारत के सबसे कठिन परीक्षा में से AIIMS मेडिकल की परीक्षा पास कर ली। इन्होंने अपनी MBBS की डिग्री पूरी कर ली।और इसके बाद इन्होंने दिल्ली की AIIMS अस्पताल रेसिडेंट डॉक्टर के पद पर नौकरी की।

16 saal ke doctor

2011 में क्यो छोड़ दी डॉक्टर की नौकरी
वर्ष 2011 में ये बहुत से चिकित्सक शिविरों में गए जहाँ उन्हें भारत का असली चेहरा सामने आया। उन्होंने देखा कि लोग बहुत गंदगी से रह रहे थे। तभी उन्होने निश्चय किया कि वो भी समाज सेवा के लिए कुछ करेगे।

22 साल की उम्र में पास की IAS
इन्होंने 22 बर्ष की उम्र में भारतीय प्रशासनिक लोकसेवा की UPSC की परीक्षा 18 वी रैंक से पास की।इन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी ली और जोइनिंग लेटर आने के इन्होंने नौकरी लेकिन सिर्फ 15 दिन ,इसके बाद इन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

22 साल के आईएएस अधिकारी

शूरुआत की  Unacedemy की
इनका अब मुख्य उद्देश्य बच्चो को फ्री में UPSC की तैयारी करवाना हो गया था।इन्होंने इसकी नींव रखी अपने दोस्तों के साथ मिलकर unacedmy ऑनलाइन वेबसाइट और यूट्यूब चैनल की शूरुआत की।

यह भी पढ़े : बल्ब को हिंदी में क्या कहते है?

दोस्तो आशा है कि ये पोस्ट आपको अच्छा जरूर लगा होगा। आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। "


Thanks for reading this article !



आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते है पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करे ।

Tags -
unacademy ka malik kon hai .
Who is the founder of unacademy .
Unacademy ki  suruaat kaise hui
Founder of unacademy


Post a Comment

0 Comments