Hybrid sim slot kya hota hai



आज हम जानेगे की hybrid slot क्या होता हैं ? 

आज की दुनिया टेक्नोलॉजी की दुनिया हैं। सबसे पहले मोबाइल की जब शूरुआत हुई थी तो मोबाइल सबसे पहले सिंगल स्लॉट था। लेकिन धीरे धीरे dual sim की टेक्नोलॉजी आ गयी । लेकिन अब hybrid सिम की टेक्नोलॉजी आ गयी।



क्या है hybrid सिम स्लॉट
आजकल के स्मार्टफोन्स में drawer type का slot दिया रहता जिसमें तो आप दो सिम डाल सकते है या फिर चाहे तो आप एक सिम और एक sd कार्ड डाल सकते है।


Hybrid sim slot के क्या फायदे है?

1.hybrid sim slot की मदद से मोबाइल की CPU               यूनिट पर कम दबाब पड़ता है।
2.बैटरी की खपत कम होती।
3.Ram की खपत कम होती है।

Tags :

Hybrid sim slot kya hota hai ,kya iske fayde ,kya hai iske nuksaan...
क्या होता हाइब्रिड सिम स्लॉट का मतलब,क्या है इससे फायदे ,क्या है इससे नुकसान..

Post a Comment

0 Comments