भारत में सबसे बड़ा , सबसे लंबा और सबसे ऊंचा बांध कौनसा है ?

भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा हैं ?
भारत का सबसे ऊंचा बांध कौनसा हैं ?
भारत का सबसे लंबा बांध कौनसा हैं ?

   ये प्रश्न अक्सर किसी भी सरकारी परीक्षा में पूछ लिया जाता है ,और लोग confuse हो जाते है कि सबसे बड़ा बांध की बात कर रहे है या सबसे ऊंचे बांध की या फिर सबसे लंबा बांध । आज हम इन सभी बांधो के बारे में जानेंगे ।

Sardar sarovar dam
Image Source : Aajtak

 सबसे पहले यह जान लेते है कि भारत में लगभग 4000 बांध है।


■ Which is the biggest dam in India? ?
  Bharat ka sabse bada bandh konsa hai ?

● भारत में सबसे बड़ा बांध सरदार सरोवर डैम है। 
● यह बांध नर्मदा नदी पर गुजरात राज्य में बना हुआ है । 
● इसकी ऊंचाई 138 मीटर ( अगर इसकी नींव भी इसकी ऊँचाई में मिला दी जाए तो डैम की ऊँचाई 163 मीटर )  तथा लंबाई 1210 मीटर है। 
● 7,701,775 एकड़ फ़ीट इसकी जलाशय क्षमता है।






Tehri dam
Image Source : Amarujala

■ भारत में सबसे ऊंचा बांध कौनसा है।
   Which is the highest dam in india?
● भारत में सबसे ऊंचा बाँध टिहरी  बाँध है जो कि उत्तराखंड राज्य में है।
 ● जिसकी जलाशय क्षमता 2,100,000 एकड़ फीट है। 
● इसकी  कुल ऊंचाई 260.5 मीटर है तथा लंबाई 575 मीटर है।
● इसे स्वामी रामतीर्थ बांध भी कहते है। 
● ये बांध भागीरथी तथा भीलांगना नदी पर बना हुआ है।




Image Source : Social Media

■ Which Is the longest dam in india ?
 Bharat ka sabse lamba bandh konsa hai ?

● भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है जोकि उड़ीसा के संबलपुर जिले में स्थित है । 
● यह बांध महानदी पर बना हुआ हैं ।
● इस बांध का निर्माण सन 1948 से प्रारंभ हुआ और 1957 में इसका उद्घाटन हुआ था ।
 ● इस बांध की लंबाई 4.8 कि.मी. 【 तटबंध  ( Dykes  )सहित कुल लंबाई 25.8 】 हैं ।
● इसकी ऊँचाई 80.96 मीटर हैं । 
● हीराकुंड  डैम की  जलाशय क्षमता 4,779,965 एकड़ फ़ीट हैं ।

इस बांध की और अधिक जानकारी आप Odisha Hydro Power Corporation की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं ।



Post a Comment

1 Comments